Home छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर झिंगटपुर में आयोजित..

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर झिंगटपुर में आयोजित..

0
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर झिंगटपुर में आयोजित..


बिलासपुर/- छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन जिले के विकास खण्ड कोटा के ग्राम पंचायत झिंगटपुर में किया गया। फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर ग्राम की सरपंच श्रीमती सूरज बाई की अध्यक्षता में आयोजित की गई।             

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के संबल सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया जिसे लोगों ने हाथों हाथ लिया। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का ग्रामीणों ने अवलोकन किया और उन्होंने फोटो प्रदर्शनी की सराहना की। शिविर में श्री मनहरण कुमार, श्री फूलचंद, श्री गोपाल, श्री ढेलूराम साहू, श्री बाबूदास, श्री बंधन दास, श्री वेदराम, श्री शिवकुमार, श्रीमती गंगा बाई, श्रीमती चंदा बाई, श्रीमती रामवती, श्रीमती अगस्या, श्रीमती लीलीबाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here