
अमित पाटले की खास रिपोर्ट…
बेमेतरा/नवागढ़-: संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के प्रयासों से नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र को एक बार फिर से लाखों रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात मिली है,इस बार विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ में कार्य राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के माध्यम से मिली है।जिसमें विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के कुल 10 विकास कार्यो के लिए 50 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू का ह्रदय से आभार।
निर्माण कार्यों की सूची इस प्रकार है-
*विकासखण्ड बेमेतरा*-
*ग्राम पंचायत मुलमुला-*
मुक्तिधाम शेड निर्माण कार्य- 4.10 लाख,
*ग्राम पंचायत पेंडीतरई-* सामुदायिक भवन निर्माण कार्य(यादव पारा)- 6.50 लाख,
*ग्राम पंचायत बालसमुंद* सामुदायिक भवन निर्माण(रविदास पारा) कार्य- 6.00 लाख रुपये.
*विकासखण्ड नवागढ़*-
*ग्राम पंचायत सिवनी-* चंदन के घर से गोवर्धन के घर तक 200 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य 5.20 लाख,
*ग्राम पंचायत सिवनी -* अंगद के घर से तालाब तक 100 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य-2.60 लाख,
*ग्राम पंचायत एरमशही -* सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (देवांगन पारा) -6.50 लाख,
*ग्राम पंचायत नांदघाट -* सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण कार्य 05 लाख रुपये
*ग्राम पंचायत भोपसरा-*
सामुदायिक भवन (साहू पारा)6.50 लाख
*ग्राम पंचायत हरमुड़ी-* गुडी चौक से अनथ मनहरे के घर तक 100 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य 2.60 लाख
*ग्राम पंचायत किरता -*
निषाद पारा के मंदिर से कृपाराम निषाद के घर तक 200 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य 5.00 लाख।


