Home खास खबर शासकीय कर्मचारी और लोक सेवक लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए करें प्रेरित…संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग और आईजी श्री डांगी ने की अपील…

शासकीय कर्मचारी और लोक सेवक लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए करें प्रेरित…संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग और आईजी श्री डांगी ने की अपील…

0
शासकीय कर्मचारी और लोक सेवक लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए करें प्रेरित…संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग और आईजी श्री डांगी ने की अपील…


बिलासपुर/-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिक से अधिक पात्र लोग टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचे और कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण करवाएं। संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग और आईजी श्री रतनलाल डांगी ने आज यह अपील करते हुए शासकीय कर्मचारियों और लोक सेवकों को अपने परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसियों को जो 45 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं, टीकाकरण केन्द्रों तक लाने कहा।
संभागायुक्त ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी और लोक सेवक अगले 05 दिनों में कम से कम 100 लोगों का टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी लेें। संभाग के सभी कार्यालयों के जिला प्रमुख अपने कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वे स्वयं टीकाकरण कराएं, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण केन्द्र तक ले जाना सुनिश्चित करें। सभी लोग उत्साह से इस कार्य में सहयोग करें।
*..अनावश्यक न निकले घरों से..*
संभागायुक्त ने लोगों से यह भी अपील की कि वे अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकले, गर्मी बढ़ने से लू का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसके कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी प्रभावित होती है। एैसे समय में कोरोना का संक्रमण बढ़ेगा। इसलिए लू और कोरोना से बचाव के लिए बेहतर है कि घर में रहा जाये। आईजी श्री डांगी ने कहा कि अनावश्यक रूप से सड़कों पर भीड़ जमा होने पर कार्यवाही की जायेगी। लोग समूह बनाकर एक जगह पर न रहें। सब्जी मण्डी और साप्ताहिक हाट बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें अन्यथा सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। जिला दण्डाधिकारी द्वारा दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय पर सभी दुकाने बंद की जानी है, इस आदेश का पुलिस द्वारा कड़ाई से पालन कराया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here