
बिलासपुर-एरीना एनिमेशन परिवार के लिए गर्व का क्षण, शाहरुख खान के प्रॉडक्शन हाउस रेड चिलीस मुंबई में कार्यरत बिलासपुर एरीना पूर्व छात्रा अंजालिका जैन का बॉलीवुड फिल्म रुही के टाइटल में नाम प्रदर्शित एरीना एनीमेशन बिलासपुर परिवार अंजालिका को उसके मेहनत और काबिलियत का समुचित पारितोषिक मिलने पर हर्षित है। और अंजालिका के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता है। 
अंजालिका के साथ अन्य भी बहुत सारे छात्रों को विभिन्न हॉलीवुड तथा बॉलीवुड फिल्मों तथा OTT / Web Series में टाइटल में स्थान मिलता रहा है और समस्त अन्य छात्र भी उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र है। अंजालिका एक मल्टीटलेंटेड छात्रा रहीं है और उन्होने स्वयं भी कई सीरियल्स में कार्य किया है। उनकी इस उपलब्धि पर सिर्फ एरीना एनीमेशन बिलासपुर को ही नहीं बल्कि पूरे बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ को गर्व है। एरीना एनिमेशन बिलासपुर संस्थान सदैव से ही छात्रों को सफलता के लिए पिछले 23 सालों सेअनवरत प्रेरित करता रहा है और इसका परिणाम यह रहा है की छात्र छात्राएँ विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों तथा प्रतिष्ठानों पर छत्तीसगढ़ अंचल का नाम रोशन कर रहे हैं एरीना मल्टीमीडिया के डायरेक्टर संदीप गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया। 
कि लगभग 23 साल से एरीना मल्टीमीडिया क्षेत्र में कार्यरत है और बहुत से ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो बॉलीवुड की मूवी जैसे केशरी. सुपर 30.रूही. तांडव वेब सीरिस एवं शाहरुख खान प्रोडक्शन मे कार्यरत है आैर होते रहेंगे।


