Home छत्तीसगढ़ धान उपार्जन केंद्रों में 2500 नवीन चबूतरे का निर्माण किया जाएगा- बैजनाथ चंद्रकार.. अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक..

धान उपार्जन केंद्रों में 2500 नवीन चबूतरे का निर्माण किया जाएगा- बैजनाथ चंद्रकार.. अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक..

0
धान उपार्जन केंद्रों में 2500 नवीन चबूतरे का निर्माण किया जाएगा- बैजनाथ चंद्रकार.. अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक..

रायपुर- धान खरीदी को लेकर सुगमता के लिए लगातार छत्तीसगढ़ सरकार प्रयासरत है इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी के बाद अब और भी बेहतर रखरखाव और भंडारण के लिए धान उपार्जन केंद्रों में 2500 नवीन चबूतरे निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है.. अपेक्स बैंक अध्यक्ष और शासन द्वारा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर ने आज नवा रायपुर स्थित अपेक्स बैंक मुख्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समीक्षा बैठक ली.. बैठक में धान खरीदी एवं खरीफ सीजन 2021 में अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण एवं कृषि आदान सामग्रियों की तैयारी की समीक्षा की गई इसके अलावा बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप धान के बेहतर रखरखाव एवं भंडारण के लिए उपार्जन केंद्रों में 2500 नवीन चबूतरा का निर्माण हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है.. सरकार बनने के बाद कांग्रेस द्वारा लगातार किसान हित में निर्णय लिया जा रहा है इसी के तारतम्य में किसानों की बेहतरी और भंडारण के बेहतर रखरखाव के लिए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने अधिकारियों की बैठक ली, और कोरोना के दौरान आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन कर बेहतर तरीके से काम करने के निर्देश दिए..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here