Wednesday, December 17, 2025
spot_img
Homeछत्तीसगढ़वार्ड नं 15 में भाटिया रेसीडेंसी के पीछे कालोनियों का गंदा पानी...

वार्ड नं 15 में भाटिया रेसीडेंसी के पीछे कालोनियों का गंदा पानी एकत्रित होने से महामारी का खतरा?

बिलासपुर -: मंगला ग्राम का कुछ हिस्सा वार्ड नं 15 में आ गया है लेकिन वार्ड की समस्या नगर निगम में जुड़ने के बाद से ज्यादा खराब हो गई है ।वार्ड जब से नगरनिगम में जुड़ा तब से निवासी बहुत परेशान है एक तरफ नगरनिगम प्रपार्टी टैक्स के दबाव बना रही है वही न तो साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है न ही सड़को ,लाइटों पर भी ध्यान दिया जा रहा रात के समय मेनरोड हो या कालोनी लाइटे बन्द रहती है सड़को हाल इतना बुरा है कि आये दिन एक्सीडेंट हो रहे है ।भाटिया रेसीडेंसी के ठीक पीछे आसपास के कालोनियों का गंदा पानी इकठ्ठा हो रहा है जिससे मच्छर की भर मार सी हो गई है गन्दा पानी के निस्तारी का कोई व्यवस्था नही है महामारी के फैलने की आशंका नजर आ रही है पानी इतनी मात्रा में है कि ऐसा लगता है कोई तालाब हो लेकिन नगरनिगम को ये सब नही दिखाई दे रहा है उसे तो सिर्फ क्षेत्र से प्रपार्टी टैक्स कैसे निकाला जाए उसकी ज्यादा फिक्र है ।
सुनीता मानिकपुरी (भाजपा पार्षद)-: पार्षद से जब वार्ड में हो रही समस्या के बारे जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि नगरनिगम में वार्ड के विकास के लिए एक करोड़ रुपये का कार्य का प्रपोजल भेजा था लेकिन नगरनिगम ने उसे कम बजट का प्रपोजल बना कर देने को कहा कि अभी निगम में पैसा नही है उसके बाद हमने 70 लाख का काम का प्रपोजल भेजा है वार्ड इतना बड़ा है कि इन पैसों से ज्यादा काम नही हो पायेगा लेकिन कुछ तो काम हो यही उम्मीद करके निगम को रोज बोलती हूं ।

 

RELATED ARTICLES

Recent posts

धान खरीदी केंद्र एरमसाही में हेरा फेरी कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी ऑपरेटर पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…

बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, मर्यादित मस्तुरी बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर...