बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, मर्यादित मस्तुरी बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित एरमसाही के पंजीयन कमांक 687 के धान खरीदी केन्द्र एरमसाही के कम्प्यूटर आपरेटर कांशीराम खुटे पिता अंजोरी खुटे ग्राम एरमसाही थाना व तहसील मस्तुरी जिला बिलासपुर के द्वारा खरीफ वर्ष 2025 में धान खरीदी कार्य में अनियमितता कर शासन को क्षति पहुचाई गयी है उक्त प्रकरण में संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन उपरांत 920 क्विंटल धान समिति केन्द्र में कम पाया गया है जो खरीफ विपणन वर्ष 2025 की जारी धान उपार्जन निति का उल्लघंन कर कम्प्यूटर आपरेटर कांशीराम खुटे पिता अंजोरी खुटे ग्राम एरमसाही के द्वारा जानबुझ कर फर्जी धान खरीदी की गयी है जिससे समिति को 920 क्विंटल जिसकी राशि 28 लाख 52 हजार रूपये की शासन को आर्थिक क्षति पहुंची है ।प्रार्थी रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है,विवेचना के दौरान आरोपी कांशी राम खुटे को उसके सकुनत पर दबिश देकर कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकर करने पर आरोपी को आज दिनांक 16.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।