तखतपुर तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या जूनापारा में किसानों से अवैध वसूली किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। किसानों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति में कार्यरत हमालों द्वारा प्रति बोरी 5 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इसके अलावा किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि समिति प्रबंधन द्वारा शासन के निर्धारित मापदंड के अनुसार 40 किलो 600 ग्राम के स्थान पर किसानों से 41 किलो 300 ग्राम से लेकर 42 किलो तक वजन लिया जा रहा है। इस अतिरिक्त वजन के कारण किसानों की उपज का सीधा नुकसान हो रहा है।
किसानों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं और अवैध वसूली लगातार जारी है।
इस मामले को लेकर किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और गंभीर जांच कराई जाए तथा दोषी कर्मचारियों और प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही किसानों से की गई अवैध वसूली की राशि वापस दिलाई जाए और भविष्य में ऐसी किसी भी अनियमितता पर पूर्णतः रोक लगाई जाए।
बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...