
अभिषेक चौहान बिलासपुर से ताल्लुक रखते है उनका जन्म स्थान रहा है छत्तीसगढ़ अपने शहर वालो से अभिषेक चौहान की अपील है की एसा करोना काल मे अपना दिमाग को कमज़ोर ना पडने दे और खास सावधानी के साथ मेरे छत्तीसगढ़ बिलासपुर के आम लोग नियम पालन करे और मास्क इस्तमाल करे और जीवन की किमत को समझे। कुछ महिने कुछ वक़्त अपना अनमोल जीवन का समय घर पर ही दे अपने लोगो के साथ ताकी कारोना मे भीड कम हो और आप सब छग को कारोना मुक्त कर पाये। हॉस्पिटल के तरफ ना भागे और अपने घर मे ही सावधानी रखते हुये इलाज करे। लॉकडाउन का सही इस्तमाल किजीए अभिषेक चौहान जाने जाते है अपनी फिल्म मांझी mauntain मैन के लिये जिसमे वो केतन मेहता के साथ direction मे रहे और रोल भी निभाया उनकी आने वाली फिल्मे है कबाड़ दा कौइन जो अभिषेक की अपनी फिल्म है स्टार कास्ट है विवान शाह ज़ोया अतुल श्रीवास्तव इमरान और अभिषेक चौहान एक खास रोल मे मदन गोल्ड किंग के बहुत जल्दी छत्तीसगढ़ के लिये फिल्मे बनाने का निर्णय लिये है कारोना से डरे ना हिम्मत से काम ले मेरे छत्तीसगढ़ के लोग और हीरो बनकर इसपर विजय प्राप्त करे ये ही शुभकामनाएं के साथ आप का अपना ऐक्टर अभिषेक चौहान।


