Home छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के रिटायर्ड केडर ऑफिसर जीएल यादव का निधन.. अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने कहा- सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी जीएल यादव के साथ काम का लंबा अनुभव..

अपेक्स बैंक के रिटायर्ड केडर ऑफिसर जीएल यादव का निधन.. अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने कहा- सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी जीएल यादव के साथ काम का लंबा अनुभव..

0
अपेक्स बैंक के रिटायर्ड केडर ऑफिसर जीएल यादव का निधन.. अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने कहा- सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी जीएल यादव के साथ काम का लंबा अनुभव..

बिलासपुर/-अपेक्स बैंक के रिटायर्ड केडर ऑफीसर जीएल यादव के निधन पर छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर ने गहरा शोक व्यक्त किया है इसके साथ ही उन्होंने जीएल यादव के साथ अपने लंबे समय तक चले कार्य का अनुभव भी साझा किया और बताया कि सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी जीएल यादव ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा अपेक्स बैंक के विकास के लिए योगदान किया था और रिटायरमेंट के पहले छत्तीसगढ़ के सहकारिता पुरुष कहे जाने वाले बैजनाथ चंद्राकर के साथ उनका निजी और कार्यालयीन संबंध रहा.. जीएल यादव बिलासपुर के जबड़ापारा इलाके के रहने वाले थे.. और वे अपेक्स बैंक के ब्रांच मैनेजर रामकुमार यादव और विपणन संघ में कार्यरत बसंत यादव के पिता थे.. जीएल यादव का अंतिम संस्कार बिलासपुर के सरकंडा मुक्तिधाम में किया गया..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here