Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के प्रयासों से सेमरताल व कोनी में घर घर दवाई वितरण प्रारंभ..

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के प्रयासों से सेमरताल व कोनी में घर घर दवाई वितरण प्रारंभ..

0
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के प्रयासों से सेमरताल व कोनी में घर घर दवाई वितरण प्रारंभ..

बिलासपुर/- जिले के कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर, मार्गदर्शक वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर, के प्रयासों से ग्राम सेमरताल एवं कोनी में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से घर-घर दवाई वितरण प्रारंभ हुआ विदित हो कि वैश्विक महामारी कोरो ना के प्रकोप से कोनी, सेमरताल, बिरकोना, रमतला आदि स्थान ज्यादा प्रभावित है, यह अति संवेदनशील जगह है।                   

कोनी में ही कोरोना के कारण दो दर्जन से ज्यादा लोगों का मौत हो चुका है, सेमर ताल में भी यही स्थिति है वहां भी 9 लोग कोरोना के संक्रमण से हार गए हैं और अपनी जान गवा बैठे हैं,इस विकराल समस्या को कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सीटी.एस. सिंहदेव जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ चर्चा किया, जिसके फलस्वरूप कोनी, सेमरताल में घरों घर दवाई वितरण एवं कोनी में करो घर दवाई वितरण स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रारंभ हुआ, इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों मितानीनो के द्वारा सर्दी खांसी, बुखार,विटामिन सी,डी आदि की गोलियां कैप्सूल एवं सिरप का निशुल्क वितरण घर-घर किया गया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ श्री सुरेंद्र पांडे श्री जनक पांडे श्री गोपीचंद श्रीवास श्री अशोक श्रीवास श्री नंदू गुप्ता श्री राजू पटेल श्री राहुल श्रीवास श्री अंबुज अग्निहोत्री श्री वेदव्यास श्रीवास श्री दीपक खरे श्री दीपक श्रीवास श्री सुरेश यादव श्री मनोज पटेल श्री मनोज गढ़वाल श्री राहुल पांडे श्री हर्ष कश्यप जय शर्मा लाला यादव रवि यादव नवीन मंडल प्रीतम महानंद विनोद यादव प्रमोद यादव दीपक यादव कपिल केवट आदि का सहयोग सराहनीय रहा, कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास अपने सैकड़ों सहयोगियों के साथ टीम बनाकर विगत 1 वर्षों से लगातार नगर निगम के क्षेत्रों में एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना काल में लगातार सक्रिय हैं, और जहां भी मामला ज्यादा संवेदनशील होता है यह लोग इनसे मदद की गुहार लगाते हैं वह अपनी टीम के साथ शासन प्रशासन के सहयोग से मदद करने में लग जाते हैं,उनके इन कार्यों के क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here