Home छत्तीसगढ़ 18 से 44 वर्ष की वैक्सिंग केंद्रों में सेंटर में वैक्सीन की संख्या सीमित, वैक्सिनेशन हेतु पहुंचने वाले युवाओं की संख्या बहुत ही ज्यादा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होने के कारण सेंटरों में अत्यधिक भीड़ जिससे कोरोना संक्रमण पुनः बढ़ने का खतरा बढ़ रहा…

18 से 44 वर्ष की वैक्सिंग केंद्रों में सेंटर में वैक्सीन की संख्या सीमित, वैक्सिनेशन हेतु पहुंचने वाले युवाओं की संख्या बहुत ही ज्यादा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होने के कारण सेंटरों में अत्यधिक भीड़ जिससे कोरोना संक्रमण पुनः बढ़ने का खतरा बढ़ रहा…

0
18 से 44 वर्ष की वैक्सिंग केंद्रों में सेंटर में वैक्सीन की संख्या सीमित, वैक्सिनेशन हेतु पहुंचने वाले युवाओं की संख्या बहुत ही ज्यादा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होने के कारण सेंटरों में अत्यधिक भीड़ जिससे कोरोना संक्रमण पुनः बढ़ने का खतरा बढ़ रहा…

 

कई सेंटर में सुबह से लाइन लगी हुई है अपनी बारी आने से पहले ही टीका समाप्त हो जाने पर युवाओं में आक्रोश भी है..ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन ना करके इसे ऑनलाइन या व्हाट्सएप के माध्यम से प्री बुकिंग किया जाए-सतीश पारख…जिला स्तर पर एपीएल बीपीएल एवं अंत्योदय कार्ड वालों के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाए…

भिलाई-कॅरोना वैक्सिनेशन हेतु व्हाट्सअप व ऑनलाइन पर लोग अपनी जानकारी भेजकर अपना अपनी बारी का इंतज़ार करें ऐसी व्यवस्था प्रशासन व सरकार करे ताकि बढ़ रही भीड़ से बचा जा सके।

फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व इसके आधार पर आरक्षित वर्ग को टीकाकरण केंद्र एवम समय निर्धारित कर भेजा जाए

वैक्सिंग सेंटर में भीड़ नही लगेगी इससे स्थिति बहुत ही आसान हो जाएगी सेंटर में लगने वाला मैन पावर कम लगेगा और बड़ी आसानी से वैक्सीनेशन ड्राइव चलती रहेगी । उक्त व्यवस्था बनाने का आग्रह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के दुर्ग जिला ग्रामीण अध्यक्ष सतीश पारख ने जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग व प्रदेश सरकार से की है।उन्होंने सभी वर्गों को वैक्सिनेशन करवाने की अपील करते हुवे कहा की *अपनी सुरक्षा स्वयम* को लक्ष्य बनाकर कॅरोना नियमों का पालन करें स्वयम भी स्वस्थ रहें व सभी स्वस्थ हो इस हेतु हम सभी मिलकर पहल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here