
अभिषेक चौहान की ये अपील है की कोविड़शिल वैक्सीन पर कोई शंका ना रखिये और छ.ग. के शहर और गाँव गाँव वालो से विनती है अपील है की वैक्सीन लगाये और अपना जीवन बच्चो का जीवन सुरक्षित बनाये ये दवा टिका आप लोगो के लिये संजीविनी बुटी का काम करेगी और विनती है छग सब लोगो से की सरकार का डॉक्टर का सहयोग करे।लॉक डाउन खुलने के बाद भी सारे नियमो का पालन करे ताकी छग और देश कोरोना मुक्त हो पाये इसमे आप सब खुद को बचाते हुये पुरे छग को देश को आगे लाने का काम करे। मास्क सेनीटाइजर और 2 गज की दूरी को अपने जीवन का हिस्सा कम से कम कुछ साल बनाये। वैक्सीन के रुप मे कलयुग मे संजीवनी बुटी जो मिली है बिना शंका इसका इस्तमाल करे। तीसरे लहर से बच्चे को खतरा है उससे बचे।अपने जीवन की किमत को समझे ये ही अपील विनती है मेरे छ.ग. लोगो से अभिषेक चौहान।


