
बिलासपुर/-18+से ऊपर के लोगों के लिए शुरू किए गए वैक्सिनेशन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह,केंद्र सरकार के घोषणा के बाद राज्य सरकार के द्वारा युवाओं के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करते हुए सभी कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग की मदद से वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर बनाये गए हैं,जिसको लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से कोरोनावायरस मरीजों व मृतकों के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है।इसी बीच आज भाजपा युवा मोर्चा के वीन्नी विधानी ने कोरोना वैक्सीन का पहला खुराक लिया। मिली जानकारी के अनुसार विन्नी विधानी ने आज कोरोना वैक्सीन लगवाया साथ ही लोगों से भी वैक्सीनेशन कराने की अपील की साथ ही कोरोना मरीजों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की ।


