Home छत्तीसगढ़ अपोलो में गूंजी किलकारी कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म….

अपोलो में गूंजी किलकारी कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म….

0
अपोलो में गूंजी किलकारी कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म….


बिलासपुर/-कोरोना संक्रमण का दौर एक ओर जहां मुश्किलों भरा है वहीं डॉक्टर्स के समर्पण और सेवाभाव के चलते राहत भरी खबरें भी आ रही हैं। कोरोना काल की चुनौतियों के बीच अपोलो में डॉक्टर्स की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन करने के कारण 35 वर्षीय कोरबा निवासी कोरोना पाॅजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जिससे परिवार के सदस्य बहुत खुश हैं। महिला को कोरबा से प्रसव पीड़ा के साथ गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में लाया गया था। डॉक्टरों ने जांच किया तो मालूम चला कि कोरोना पीड़ित महिला की नॉर्मल डिलीवरी संभव नहीं है, बच्चे की स्थिति भी नाजुक थी। इस विपरीत परिस्थिति में भी काबिल डॉक्टरों ने सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर सुरक्षित डिलीवरी करायी। डॉक्टर संध्या चंदेल की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। बच्चे के जन्म पर परिवार के सदस्य बहुत खुश हैं और इसके लिए उन्होंने अपोलो प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here