
बिलासपुर/-प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व मंत्री माननीय अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में टूलकिट (गुप्त दस्तावेज़) बनाकर देश के ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचने वाली।
भाजपा के नेताओ पर झूठे मुक़दमे दर्ज करने वाली , लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की हत्यारी प्रदेश कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ आज भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण मंडल के द्वारा अपने अपने घरों के बाहर ग्रूप में व सिंगल – सिंगल सोशल डिस्टन्सिंग के साथ मास्क लगाकर प्रदेश की भूपेश सरकार की गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन किया व प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल से अपनी गिरफ़्तारी की माँग की ।
शाहिल कश्यप, अमन ताम्रकार, मुस्ताक मेमन,कान्हा जयसवाल, चिंटू गुप्ता, साहिल भाभा, रोहित गेडाम,आशीष तिवारी,आदि कार्यकर्ताओ ने धरना दिया।


