Home छत्तीसगढ़ बजरंग दल गौ सेवकों की अनोखी पहल वार्ड क्रमांक 13-14 में प्यासे पशु पक्षियों के लिए घर – घर के सामने रखे जा रहे पानी टप….

बजरंग दल गौ सेवकों की अनोखी पहल वार्ड क्रमांक 13-14 में प्यासे पशु पक्षियों के लिए घर – घर के सामने रखे जा रहे पानी टप….

0
बजरंग दल गौ सेवकों की अनोखी पहल वार्ड क्रमांक 13-14 में प्यासे पशु पक्षियों के लिए घर – घर के सामने रखे जा रहे पानी टप….

भरत सिंह ठाकुर
बिलासपुर/-भीषण गर्मी को देखते हुवे गौवंश एवं अन्य जीवों के प्यास बुझाने मंगला बजरंग दल के युवाओ ने कि एक नई पहल गौवंशो के साथ साथ पक्षियों के पीने के लिए जल का पात्र वितरण कर मंगला क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर जल का पात्र रखा गया साथी ही वहा के निवासीयो से प्रति दिन जल भरने का आग्रह किया जा रहा है । बजरंग दल के वरिष्ठ पदाधिकारी आयुष यादव ने बताया कि इस प्रकार सेवा का संस्कार हमें गौधाम से मिला साथ ही हमारे भारतीय संस्कृति में प्यासे जीव को जल पिलाने से बड़ा पुण्य फल प्राप्त होता है l प्यासे को पानी और भूखे को खाना खिलाना बहुत ही पुण्य का काम होता है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंग दल के वरिष्ठ पदाधिकारी दीपक सिंह ठाकुर के सतत प्रयास से वार्ड नंबर 13 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर बिलासपुर के वरिष्ठ कार्यकर्ता आयुष यादव , मोहित पटेल,रामप्रताप पटेल, ओंकार पटेल, रवि पटेल ,शुभम यादव, आकाश श्रीवास, गोपी यादव,गोपाल कृष्ण रामानुज दास ,सुमित रजक, रवि पटेल, विक्रम पटेल निशु रजक सर्वेश्वर पटेल ( छोटू) रजनीकांत पटेल एवम अन्य साथी का सहयोग लगातार मिल रहा है । करोना महामारी में लोगों को लगातार संपर्क करके जागृत किया जा रहा है । इसी दरमियान वार्ड नंबर 14 मिनीमाता नगर बिलासपुर के पार्षद प्रतिनिधि आरती हेमंत मरकाम, पूर्व जनपद सभापति दारा सिंह राजपूत, वरिष्ठ पदाधिकारी रामनाथ सिंह राजपूत, पंडित अनिल मिश्रा, पंडित संदीप शर्मा, पंडित सूर्य भूषण पांडे पंडित मुकेश पांडे, डॉ अजय पांडे ,डॉक्टर सागर शर्मा, जय कौशिक, भुनेश्वर कौशिक ,डॉक्टर एफबी सोनी, विक्की यादव, तुलसी राजपूत, अभय राजपूत, विपुल वर्मा, अशोक साहू, बलदेव साहू, मनोज साहू, पंडित अश्वनी कुमार पांडे, रामनिवास ठाकुर, दुर्गेश सिंह, एसआई प्रताप सिंह ठाकुर, सुभाष सिंह राजपूत, पंडित मोहन दुबे, पंडित राजा पांडे, कोमल राव शिंदे, अमितेश सिंह ठाकुर अभिषेक सिंहठाकुर बिट्टू यादव, अजय चंद्रवंशी, पंडित शिबू शर्मा, गांधी कौशिक, पंडित निखिल तिवारी, निर्मल साहू, हर्ष सिंह राजपूत, एडवोकेट नीलकंठ भोई, विकास सिंह ठाकुर, गंगानगर महिला समिति मै हमेशा सक्रिय रहने वाली एवं समाजिक कार्य में हमेशा योगदान देने वाली गंगानगर के समस्त महिला संगठन, सभी लोगों को जागृत एवं सभी के घर कि बाहर मै कोटना होने से जीव जंतु जो इस भीषण गर्मी में प्यास के लिए पानी की व्यवस्था नहीं किया गया है, इसी समस्या को लेकर बेलतरा विधानसभा के वार्ड क्रमांक 13एवं वार्ड नंबर 14 दोनों के संयुक्त रुप से कार्यकर्ताओं ,सामाजिक संगठन, राजनीतिक गढ़ , इस करोना महामारी से गोवंश एवं जीव जंतु को पीने के लिए पानी मिल जाए सभी लोगों के सहयोग से अपने अपने घर के बाहर कोटना मैं पानी भर कर रख देने से गोवंश एवं जीव जंतु को, प्यासे को पानी और भूखे को खाना मिल जाए ,इससे बड़ा परोपकार एवं पुण्य का और क्या काम हो सकता ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here