
आज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में छ.ग. सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर पूरे समाजिक संगठनों , स्वयं सेवी संगठनों द्वारा वर्चुअल रूप घर पर रहकर सामूहिक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे पूरे प्रदेश से *5 लाख* से ज्यादा की संख्या में जिला ब्लॉक के सामाजिक सदस्यों सहित सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग , महिला प्रभाग ने भाग लेकर तख्ता , बेनर , पोस्टरों द्वारा बस्तर में शान्ति स्थापना , नक्सलवाद खत्म करने एवं बस्तर में तैनात पुलिसिया बटालियन फोर्स को बस्तर से बाहर करने का शासन प्रशासन से आह्वान किये है।आज के हुये धरना प्रदर्शन में सर्व आदिवासी समाज के *प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान सोहन पोटाई जी* सहित पूरे प्रांतीय पदाधिकारीयों ने अपना शुभाशीर्वाद प्रदाय किये आज के हुये सफलतम वर्चुअल धरना प्रदर्शन में छ. ग .सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग की अग्रिम पंक्ति में प्रमुख भूमिका रही जिसे *प्रदेश अध्यक्ष – श्रीमान सुभाष सिंह परते जी के निर्देशानुसार आशीर्वाद* में शांति पूर्वक सफलता के साथ पूर्ण हुआ इस दौरान छ. ग.सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के *प्रदेशाध्यक्ष :- श्री सुभाष सिंह परते जी* ने भी अपने पूरे परिवार के साथ वर्चुअल रूप में धरने पर बैठकर नक्सलियों को बस्तर छोड़ने एवं बस्तर में तैनात पुलिसिया बन्दूक के दम पर आम आदिवासी गरीब लोंगो के ऊपर होने वाले बर्बर अत्याचार के प्रति कड़ी निंदा प्रकट करते हुये बस्तर में शान्ति स्थापना को लेकर शासन प्रशासन से मांग किये छ. ग. सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश सचिव श्रीमान – आयुष सिंह राज जी* ने भी आज अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होकर समाज की ओर से अपना विरोध दर्ज कराया *प्रदेश सचिव- श्री आयुष सिंह राज जी ने प्रेस के माध्यम से* आज के प्रदेश में भाग लेने वाले सर्व आदिवासी समाज / युवा प्रभाग / महिला प्रभाग के सभी प्रदेश , जिला , ब्लॉक के समस्त पदाधिकारीयो , सदस्यों सहित इस प्रदर्शन में भाग लेकर सफल शान्ति पूर्वक बनाने वाले समस्त समाजिक संगठनों , स्वयं सेवी संगठनों को सादर आभार प्रस्तुत किये है ।


