Home खास खबर प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक ने अमेरी अकबरी के निवासीयों जरूरतमंदों को बाटा सूखा राशन….

प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक ने अमेरी अकबरी के निवासीयों जरूरतमंदों को बाटा सूखा राशन….

0
प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक ने अमेरी अकबरी के निवासीयों जरूरतमंदों को बाटा सूखा राशन….

राजेंद्र डहरिया की खास रिपोर्ट..✍

बिल्हा/- जरूरतमंदों लोगों बांटा प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजलि अमेरी अकबरी के निवासियों ने सूखा राशन पाकर दी दुआ बिल्हा।प्रदेश एवम जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि कौशिक के द्वारा ग्राम पंचायत अमेरी अकबरी के मांझी डेरा मैं सुखा राशन का वितरण किया गया और कहा कि विभिन्न क्षेत्रों वे बस्तियों के ऐसे
जरूरतमंद परिवार जो दैनिक वेतनभोगी है । प्रतिदिन रोजी मजदूरी कर अपने परिवारजनों का पेट पालते है ।इस वैश्रिक महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु प्रशासन द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के दौरान सभी आर्थिक गतिविधियों को बंद हो जाने से ये निर्धन परिवार भोज्य पदार्थों की कमी होने की विकट परिस्थिति को देखते हुए ऐसे जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच कर उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं ताकि इस वैश्रिक महामारी मैं उन्हें किसी प्रकार की भोजना की समस्याओं का सामना ना करना पढ़ें ।इस औरसर पर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि कौशिक ,जितेंद्र कौशिक , रविन्द्र कौशिक ,सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा गोस्वामी ,दीपक यादव,डेरहा निषाद ,समेलाल निषाद सहित सहित बड़ी संख्या में मांझी समाज के लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here