Home छत्तीसगढ़ राष्ट्र विकास समग्र विकास की ओर अग्रसरः- सवन्नी

राष्ट्र विकास समग्र विकास की ओर अग्रसरः- सवन्नी

0
राष्ट्र विकास समग्र विकास की ओर अग्रसरः- सवन्नी


राजेंद्र कुमार डहरिया की रिपोर्ट…✍

बिल्हा/- भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर संगठन ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र समग्र विकास की ओर अग्रसर है। हमारे पूरखों ने जो सपना राष्ट्र विकास को लेकर देखा तो उसे प्रधानमंत्री मोदी हर मोर्चे पूरा करने में जुटे हैं।इस पुनीत कार्य में समूचा राष्ट्र उनके साथ है। इस अवसर पर उन्होंने तिफरा के वार्ड एक ,बोदरी के वार्ड नौ व बिल्हा के वार्ड पांच, छह व सात और केशला के वार्ड के तेरह व चौहदा में आयोजित कार्यक्रम शामिल हुए। कोविड़ नियमों का पालन करके सैनेटाईजर,सुखा राशन, मास्क सहित आवश्यक सामाग्री का वितरण किया। इस अवसर पर श्री कृष्णकुमार कौशिक सोमेश तिवारी , बलराम देवांगन श्रीमति बंदना जेंड्रे , श्रीमती पुनीता डहरिया , दिनेश पाण्डेय , कोमल सिंह ठाकुर , सतीश शर्मा , हरीश साहू , संजय सिंह , श्याम कार्तिक , श्रीमति सीमा सिंह , श्रीमति अनिता वर्मा, कुशल पाण्डेय , विष्णु बिंदल , रितेश अग्रवाल, रमाकान्त चंद्रनाहु , मोहन डोरिया , सुरेश पंजवानी , विनोद सिंह, द्वारिका साहू , रामकुमार यादव , संदीप कौशिक , रीखि राम ध्रुव ,देवव्रत साहू , गणेश नोनिया , प्रमोद तिवारी , व प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित आमजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here