Home खास खबर पेट्रोल डीजल एवम खाद्य सामग्री के महगाई में जम के गरजे कांग्रेसी…

पेट्रोल डीजल एवम खाद्य सामग्री के महगाई में जम के गरजे कांग्रेसी…

0
पेट्रोल डीजल एवम खाद्य सामग्री के महगाई में जम के गरजे कांग्रेसी…

रायगढ़ जिला अध्यक्षय सारंगढ़ विधायक जिला पंचायत ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षय का बीजेपी सरकार पर निशाना

 सारंगढ!! कांग्रेस द्वारा पूरे देश में पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें विशेष रूप में पेट्रोल डीजल सहित खाद्य सामग्री में वृद्धि का विषय रहा लॉकडाउन के समय में महंगाई चरम सीमा पर है और महंगाई को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने तक की बात कांग्रेस द्वारा कहा गया था! पूरे देश के सभी जिलों एवं लागे स्तर पर कांग्रेश के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें रायगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाली ब्लॉक सारंगढ़ में भी धरने का असर देखा गया जिस पर स्थानीय नेता जमकर गरजे और केंद्र सरकार की नाकामी के विषय में कांग्रेस ने अपना वक्तव्य रखा!

देश को इस स्तर में पहुंचाने का काम जिस तरह बीजेपी कर रही है देश उसे कभी माफ नहीं करेगा-अरुण मालाकार

 सारंगढ़ में सांकेतिक धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह बड़ा विडंबना का विषय है देश इस वैश्विक कोरोना काल से जूझ रहा है और इस बीच महंगाई ने लोगों का जीवन बेहाल करके रखा है जिसे आने वाले दिनो मे जनता माफ नही करेगा!

 बेरोजगारी के दौर के महंगाई की मार से आमजनता का जीवन अस्त ब्यस्त कर दिया है केंद्र सरकार ने- पुरुषोत्तम साहू

 ब्लाक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ अध्यक्षय पुरुषोत्तम साहू ने केंद्र के सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी के दौर के महंगाई की मार से आमजनता का जीवन अस्त ब्यस्त कर दिया है केंद्र सरकार ने जिसका खामयाजा आमजनता को चुकाना पड़ रहा है!

 उक्त कार्यक्रम में अरुण मालाकार (रायगढ़ अध्यक्षय जिला कांग्रेस कमेटी), विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, पुरुषोत्तम साहू (ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षय) राकेश पटेल (कोषाध्ययक्षय ब्लाक कांग्रेस कमेटी)प्रदेश प्रतिनिधि एवम सेवा दल महिला उपाध्यक्षय मंजुलता आनंद, नंदकिशोर अग्रवाल, गोल्डी नायक प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी, ईश्वर देवांगन, अविनाश पूरी गोस्वामी,जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज, विनोद भारद्वाज आ. जा परकोष्ठ अध्यक्षय एवम सभापति प्रतिनिधि, संजय पांडे, सूरज तिवारी महामंत्री, पवन अग्रवाल नगर कंग्रेस कमेटी, महेंद्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्षय, मुकेश साहू (प्रवक्ता ब्लाक कांग्रेस कमेटी), प्रफुल्ल दिवारी (प्रवक्ता ब्लाक कांग्रेस कमेटी) शुभम बाजपेयी (प्रदेश सचिव एनएसयूआई), राजकमल गोलू अग्रवाल, कुशल साहू (सचिव ब्लाक कांग्रेस कमेटी) विक्रांत थवाईत, योगेश मनहर, जोहित, राहुल मैत्री, एवं अन्य कांग्रेसि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here