
नवागढ़ से भारत चतुर्वेदी की रिपोर्ट
नवागढ़ :- कोरोना से दिगंत हुए आत्मा की शांति के लिए विधायक कार्यालय में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया जहाँ मृत आत्मा की शांति हेतु मौन धारण कर उनकी मुक्ति और शांति के लिए प्रार्थना किया ।
सभा को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा विश्व में कोरोनावायरस के चलते लाखों लोगों की असामयिक मौत हो गई जिससे कई परिवार पूरी तरह तबाह हुए हैं आज इस वैश्विक महामारी से लड़ने की साथ-साथ इससे प्रभावित तमाम परिवारों के साथ उनकी सहायता के लिए खड़ा होने का समय है । कई परिवार तो ऐसे जो कोरोना के कारण पूरी तरह बिखर गया है । आज हम सम एसिड परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और जिला प्रदेश राज्य नहीं अपितु पूरे विश्व में इस वैश्विक महामारी से दिगंत हुए सभी आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं । सर्वधर्म शांति सभा में मुख्य रूप से अवधेश पटेल बेमेतरा , शक्तिधर दीवान (जिला महामंत्री ) , रामेश्वर साहू ( अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी ), तिलक घोष ( अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ ) तुलसी साहू सरपंच नेवसा , मनीष साहू सरपंच प्रतापपुर ,सुरेश सिन्हा, रूपप्रकाश यादव एल्डरमेन , बी के वर्मा ( गायत्री परिवार ) , राजा गांधी , कुलजीत टुटेजा , लक्की खुराना , कार्यक्रम का संचालन बीरेंद्र जायसवाल ने किया |


