
बरभाठा, टांडीपार और पहंदा के युवाओं की भावना कांग्रेस की तरफ
लगातार युवाओं को एनएसयूआई में जुड़ता देख भजपा के एबीपीवी में सुगबुगाहट चालू

सारंगढ़!! इन दिनों लगातार कांग्रेस की इकाई एनएसयूआई द्वारा पूरे सारंगढ के सभी क्षेत्रो में लगातार मीटिंग चलाया जा रहा है! मंगलवार दोपहर 1 बजे प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के निर्देशानुसार ग्राम बरभाठा एवम पहंदा टाडीपार में धनेंद्र साहू के नेतृत्व में बरभाठा जोहित एवम मुकेश साहू एवम शुशील जायसवाल के तत्वाधान में में किया गया जिसमें गांव के युवा साथी सामिल हुए हम सब ने कंग्रेस पार्टी की विचारधारा को उनके समक्ष रखा जिसमे युवाओं ने एक साथ मिलजुल कर काम करने करने की बात कही गयी! उक्त मीटिंग में मुकेश साहू (प्रवक्ता ब्लाक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ एवम पूर्व विधानसभा सचिव सारंगढ़ एनएसयूआई) संतोष जायसवाल (एनएसयूआई बिलासपुर संभाग सह-संयोजक) धनेंद्र साहू (सारंगढ़ ब्लाक कार्यकारणी अध्यक्षय एनएसयूआई),अरविंद साहू (जिला सयोजक ) खगेश साहू विधानसभा महासचिव, गोवर्धन निषाद, प्रकाश साहू, डेविड कुर्रे, एवं बरभाठा राजीव महिलाने, राजेश जांगड़े,दिलचंद जांगड़े,डंरुलाल जांगड़े,अनुज जोल्हे,रमन सिंह निराला,मिथुन महिलाने, करन महिलाने,बाबूलाल कुर्रे,शैलेंद्र निराला,तोषण प्रसाद कुर्रे,राजेन्द्र कुर्रे, राकेश जांगड़े, पिटर अजय,महावीर अजय, डमरूधर जोल्हे ।।
टाड़ीपार सुशील जायसवाल, मोनू जायसवाल, नरेंद्र जायसवाल, जावेद खान,रामजी जायसवाल, मनबोध जायसवाल, पूरेन्द्र जायसवाल।।
पहंदा मुकेश साहू,हेमंत साहू,हरेन्द्र सिदार,दीपक साहू,उमेश सिदार,गजेंद्र सिंह, महेश,हितेश साहू,श्यामसुंदर सिदार उपस्थित रहे!


