
असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय जी की अनुशंसा व अजय काले के मार्ग दर्शक में जिला उपाध्यक्ष के पद कवलजीत सिंह चावला को असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया मैं चॉवला जी ने अपनी बात बताते हुए कहा पूरी ईमानदारी से संगठन के लिए काम करूंगा और अपने दायित्व का निर्वहन करूँगा कांग्रेस के नवीन गोयल उमेश वर्मा करम गोरख एल्डरमैन अजरा खान सहित कांग्रेस ने बधाई दिया |


