Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeखास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह महँगाई के खिलाफ...

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह महँगाई के खिलाफ आज सड़क पे ऊतरे…


बिलासपुर/-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अव्हान पर बिलासपुर में आज महगाई को लेकर क्रेन्द्र सरकार के खिलाफ सभी प्रमुख मार्गो मे कांग्रेस जनो द्वारा चक्काजाम व धरना प्रदर्शन किया गया ।महगाई को लेकर बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने कहा की जब से क्रेन्द्र में भाजपा की सरकार आई है तब से महंगाई बेलगाम हो गयी है ।पेट्रोल ड़ीजल के दाम 100 के पास । गैस के दाम चार सौ से 900 तक पहुँच गई है ।वहीं खाद्य तेल व खाद्य सामग्री के दाम में बेताहासा वृद्धि हुई है ।वर्तमान में भारत देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के कार्यकाल में गिनाने के लिए कोई उपलब्धि तो है नहीं है । वहीं कांग्रेस के कार्यकाल में बनाये गये उपक्रमों को जरूर उनके द्वारा बेचा चा रहा है । जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है ।चक्काजाम प्रर्दशन में प्रमुख रूप से आज प्रदेश प्रवक्ता अभय नरायण राय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह महेश दुबे महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ब्लाक अध्यक्ष मोती थरवानी पार्षद अब्दुल खान परदेशी राज पुर्व पार्षद नेहाल भाई नसीम खान कमलेश लव्हात्रे सतोष पाण्डेय अल्ताफ कुरैशी ईमरान खान महेन्द्र यादव सहित सैकड़ों कांग्रेसीयो ने हाथ पे बेनर पोस्टर लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किये ।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...