Home छत्तीसगढ़ “छग”आम”सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा का अभियान* मुख्यमंत्री के नाम केबिनेट/प्रभारी मंत्री को सौंपा गया मांगपत्र…

“छग”आम”सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा का अभियान* मुख्यमंत्री के नाम केबिनेट/प्रभारी मंत्री को सौंपा गया मांगपत्र…

0
“छग”आम”सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा का अभियान* मुख्यमंत्री के नाम केबिनेट/प्रभारी मंत्री को सौंपा गया मांगपत्र…

रायपुर :- प्रदेश के लाखो सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने में अहम भूमिका निभाते प्रदेश के आम सहायक शिक्षक जिसका नाम है छग”आम”सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिनके जांबाज संयोजकों ने आज दिनभर की कड़ी मेहनत करके प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस कि पूर्व संध्या को जिले के प्रभारी व कैबिनेट मंत्रियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन/मांगपत्र सौंपा और शीघ्र वेतन विसंगति दूर करने की मांग किए जिसमें बिलासपुर में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल को प्रांत संयोजक शिव सारथी,दीपक कश्यप, शिव प्रधान,हर प्रसाद साहू,चंद्रकांत कश्यप,चंद्रप्रकाश मिरी,जांजगीर चांपा में प्रदेश के संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय को प्रांतीय संयोजक ऋषिकेश सिंह राजपूत, ईश्वर साहू, मनीष डड़सेना,जुगल नामदेव,कोमल वैष्णव, रोहित देवांगन,रमेश कर्ष, डी एस मरकाम,किशन लठारे,प्रकाश उपाध्याय, शिव लाल साहू,घनश्याम डडसेना,घनश्याम शुक्ला, जय तिवारी, फागुलाल साहू, शिवनंद साहू,ओमप्रकाश सोनी,विमल पांडेय,जिला कोरबा में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय टेकाम जी को प्रांतीय संयोजक दुर्गेश राजपूत, टेनसिंह भारद्वाज,यशोदा मैडम,अम्बिका मेम, सोन सिंग टेकाम और जिला राजनांदगांव में खाद मंत्री श्री अमरजीत सिंह भगत को भोज कुमार,भारत लाल एवम् साथीगण शामिल थे देर रात ज्ञापन का सिलसिला चालू था ।
उक्त जानकारी प्रदेश के मीडिया प्रभारी शिव प्रधान द्वारा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here