Home खास खबर बेलतरा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्रथम और अंतिम लक्ष्य,त्रिलोक श्रीवास ग्राम मोहरा में सीसी रोड सामुदायिक भवन सहित कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ..

बेलतरा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्रथम और अंतिम लक्ष्य,त्रिलोक श्रीवास ग्राम मोहरा में सीसी रोड सामुदायिक भवन सहित कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ..

0
बेलतरा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्रथम और अंतिम लक्ष्य,त्रिलोक श्रीवास ग्राम मोहरा में सीसी रोड सामुदायिक भवन सहित कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ..

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों और वाडो का सर्वांगीण विकास करना यही मेरे वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक कार्यों का प्रथम और अंतिम लक्ष्य है यहां के क्षेत्र का विकास करना, यहां के जनमानस का सेवा करना मैंने अपने जीवन का सिद्धांत बनाया है, उसी के अनुरूप मैं अपने परिवार और सहयोगियों सहित . बेलतरा के माटी का सेवा करने के लिए लगा हुआ और प्रयास करते रहता हूं कि मेरे पास आने वाला कोई व्यक्ति मायूस होकर ना लौटे, यह बातें जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बिलासपुर मार्ग दर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहरा में सूर्यवंशी समाज हेतु सामुदायिक भवन के भूमिपूजन एवं तालाब मोहल्ले में सीसी रोड निर्माण कार्य तथा पतंग घाट रास्ते के सीसी रोड निर्माण कार्य के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।             

कहा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता मनोज श्रीवास महेश मिश्रा, सुनील शर्मा, दीपक कश्यप, कौशल श्रीवास्तव  चरण सिंह राजपूत थे अध्यक्षता ग्राम के सरपंच श्रीमती मिथिला कमलेश ने किया इस अवसर पर ग्राम के उप सरपंच मुकेश पटेल दुर्गा सूर्यवंशी सुजीत साहू बाबा श्रीवास तहसील केवट नंदू साहू सुनील बिहार भाई रानी भाई लक्ष्मी नारायण साहू जी सुनील सूर्यवंशी सुकलाल लक्ष्मी साहू सहित सैकड़ों जरूर स्थित थे इस अवसर पर मोहरा के सैकड़ों ग्राम वासियों ने आतिशबाजी बाजे एवं पुष्टाहार से श्री त्रिलोक श्रीवास एवं अतिथियों का आतिशी स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here