Home अपराध सिरगिट्टी पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही 06 जुआरियों से कुल ₹21730 किए गए जप्त….

सिरगिट्टी पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही 06 जुआरियों से कुल ₹21730 किए गए जप्त….

0
सिरगिट्टी पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही 06 जुआरियों से कुल ₹21730 किए गए जप्त….

नाम आरोपी (1) संतोष कुमार यादव पिता गेंद राम यादव उम्र 38 वर्ष निवासी पोर्टल खोली थाना सिरगिट्टी बिलासपुर (2) रेहान खान पिता मरहूम रिजवान खान उम्र 35 साल निवासी नजर लाल पारा थाना सिरगिट्टी (3) शाहजहांन अली पिता निजामुद्दीन अली उम्र 49 वर्ष निवासी गणेश नगर चूचूहिया पारा थाना सिरगिट्टी (4) विजय कुमार पिता स्वर्गीय दातादी उम्र 61 वर्ष निवासी गणेश नगर चूचूहिया पारा थाना सिरगिट्टी। (5) अब्दुल सलीम पिता मरहूम अब्दुल करीम उम्र 52 वर्ष गणेश नगर चूचूहिया पारा थाना सिरगिट्टी (6) अभिजीत कुमार चटर्जी पिता एसके चटर्जी उम्र 31 वर्ष अन्नपूर्णा कॉलोनी थाना सिरगिट्टी बिलासपुर*
*आगे भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी*। *संक्षिप्त विवरण* इस प्रकार है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशन के परिपालन मे थाना क्षेत्र में विश्वस्त मुखबिर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली चूचूहियापारा ओवर ब्रिज के पास कुछ व्यक्ति ताश पत्ती पर पैसे के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना सिरगिट्टी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर। चूचूहिया पारा ओवर ब्रिज के पास के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई मौके पर कुल 06 जुआरियों को हिरासत में लेकर विधिवत तलाशी ली गई जिसमें जुआरियों के कब्जे से कुल रकम ₹21730 एवं ताश पत्ती जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह राजपूत, अनिल साहू एवं आरक्षक मिथिलेश सोनी, बोधू कुमार, कमलेश शर्मा, रजनीश पांडे, आफाक खान की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here