

19 मामले दर्ज कर की गई कार्यवाही कबाड़ियों से लाखों का कबाड़ किया गया जप्त मामले में 17 टन का कबाड़ किया गया जप्त…
बिलासपुर/-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर द्वारा चोरी पर नियंत्रण हेतु जिले मंे कबाड़ के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में एक साथ अभियान चलाकर कबाड़ दुकानों में दबिश देकर 21 आरोपियों से लगभग 17 टन कबाड़ कीमती लगभग 10 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।*
थाना सिविल लाईन के 07 प्रकरण में 06 आरोपियों से लगभग 11.5 क्विंटल कीमती 53500 रू, थाना चकरभाठा के 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों से लगभग 7.4 क्विंटल कीमती 142000 रू, थाना कोतवाली के 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों से 2.40 क्विंटल कीमती 6000 रू, थाना सिरिगिट्टी के 02 प्रकरण में 02 आरोपियों से 7.5 टन कीमती 220000 रू. थाना सरकण्डा के 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों से 1.1 टन कीमती 38250 रू., थाना कोटा के 01 प्रकरण में 01 आरोपी से 2 क्विंटल कीमती 9000 रू., थाना तखतपुर में 01 प्रकरण में 01 आरोपी से 14.5 क्विंटल कीमती 500000 रू., थाना हिर्री के 01 प्रकरण में 01 आरोपी से 3520 कि.ग्रा. कीमती 35200 रू. का कबाड़ जप्त किया गया।
*अवैध कबाड़ के कारोबार पर यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।*
आरोपियों का नाम* –
थाना सिविल लाईन के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी –
1. बाबा उर्फ अब्दुल पिता अब्दुल साजिद, निवासी बजरंग चैकी मंगला, बिलासपुर
2. बृजेश कुमार पिता कंवर लाल बंजारे, निवासी घुरू अमेरी सकरी, बिलासपुर
3. कंदन दास पिता मेमु दास मानिकपुरी, निवासी घुरू अमेरी सकरी, बिलासपुर
4. देवान बंजारे पिता संतुलाल, निवासी महाराणाप्रताप, बिलासपुर
5. सईद अहमद पिता सकील अहमद, निवासी तालापारा, बिलासपुर
6. सालिक राम पिता मुदकु, निवासी रिंग रोड 2, बिलासपुर
7. रामेश्वर बहेलिया पिता गोकुल बहेलिया, निवासी तालापारा, बिलासपुर
*थाना चकरभाठा के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी* –
1. अजीत नवरंगे पिता चंद्रमोहिल, निवासी भारतीय नगर, बिलासपुर
2. अजय बंजारे पिता दिनेश, निवासी यदुनंदन नगर तिफरा, बिलासपुा
3. पिंटु चैहान पिता सुरेन्द्र, निवासी कालिका नगर तिफरा, बिलासपुर
4. रामबिलास पिता चंद्रदेव, निवासी परसदा, बिलासपुर
5. मुखीराम पिता बरातु, निवासी अचानकपुर चकरभाठा, बिलासपुर
*थाना सिटी कोतवाली के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी* –
1. दिनेश साहू पिता सुखदेव निवासी खपरगंज, बिलासपुर
2. दीपक साहू, पिता रमेश साहू, निवासी छोटू बाड़ी, बिलासपुर
*थाना सिरगिट्टी के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी* –
1. मोहम्मद इकबाल पिता अब्दुल हमीद निवासी खपरगंज कोतवाली बिलासपुर
2. लोकनाथ विश्वकर्मा पिता कलीराम विश्वकर्मा, निवासी कुदरापारा तिफरा, बिलासपुर
*थाना सरकण्डा के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी* –
1. मो. रईस पिता युसुफ निवासी चांटीडीह पठानपारा, बिलासपुर
2. अशोक कुमार जायसवाल पिता मनबोध, निवासी जबड़ापारा चांटीडीह बिलासपुर
*थाना कोटा के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी* –
1. आदर्श तिवारी पिता देवनारायण तिवारी, निवासी मोहरा, बिलासपुर
*थाना तखतपुर के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी* –
1. लक्ष्मीकांत पटेल पिता संतोष पटेल, निवासी भथरी, जिला बिलासपुर
*थाना हिर्री के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी* –
1. मो. अड्डु पिता नूर मोहम्मद, निवासी चांटीडीह, बिलासपुर


