Home आस्थ हनुमान जन्म उत्सव के पावन पर्व पर सी एम ङी कालेज चौक मे आज दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर समिति के सदस्यो द्वारा भंडारे का आयोजन…

हनुमान जन्म उत्सव के पावन पर्व पर सी एम ङी कालेज चौक मे आज दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर समिति के सदस्यो द्वारा भंडारे का आयोजन…

0
हनुमान जन्म उत्सव के पावन पर्व पर सी एम ङी कालेज चौक मे आज दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर समिति के सदस्यो द्वारा भंडारे का आयोजन…

बिलासपुर/-हनुमान जन्म उत्सव के पावन पर्व पर सी एम ङी कालेज चौक मे आज दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर समिति के सदस्यो द्वारा भंडारे का भव्य आयोजन जिसमे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने नगर व प्रदेश वासीयो को हनुमान जयंती की बधाई देते हुए कहा की प्रभु हनुमान जी से हम सभी को सिखना चाहिए की विपरीत समय मे भी धैर्य के साथ माॅ पिता परिवार राज्य व प्रभु की रक्षा व सेवा कैसे की जाए। मै प्रभु राम भक्त हनुमान जी से नगर व प्रदेशवासीयो के कुशलता व रक्षा के लिए प्रार्थना करता हुॅ। महामारी के इस दौर मे प्रभु राम व हनुमान जी सभी परिवारों की रक्षा करे। जयती के अवसर पर हनुमान भक्तो द्वारा खीर पुङी फल मिठाई आदि समाग्री विपरीत किया। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण शर्मा रविन्द्र सिंह ठाकुर शिवा मुदिलयार सत्यनारायण शर्मा सुरजमल अग्रवाल निरज शर्मा अमृत लाल कछवहा दिपेश शर्मा शकर कछवहा नंदु सोनी बिनोद कछवहा राकेश अग्रवाल जगमोहन चौहान विनय अग्रवाल अन्ना राव नंदकिशोर तुल्सयान केशव अग्रवाल प्रशांत पाण्ङेय अभिमन्यु बजाज बब्लु कछवहा सगीत मोईत्रा आदित्य कछवहा सुरिल सराफ विनित कछवहा शिखर अग्रवाल सवित पाण्ङेय योगेश देवांगन सुरज पाठक सतोष चौहान अभिषेक कुमार रितिक सिंह ईशान अग्रवाल अजय पंत बजरंग श्रीवास यश सिंह अमन सलुजा तुषार कान्ती रवि सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here