Home Uncategorized 2551 हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, सुंदरकांड का पाठ, हनुमान भजन, हनुमान विभिन्न वेश भूषा कार्यक्रम का भक्तिमय आयोजन…

2551 हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, सुंदरकांड का पाठ, हनुमान भजन, हनुमान विभिन्न वेश भूषा कार्यक्रम का भक्तिमय आयोजन…

0
2551 हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, सुंदरकांड का पाठ, हनुमान भजन, हनुमान विभिन्न वेश भूषा कार्यक्रम का भक्तिमय आयोजन…

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा विगत साढ़े चौदह माह से प्रतिदिन आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम की श्रृंखला में आज 16/4/2022 शनिवार को *हनुमान प्राकट्योत्सव, चैत्र मास पूर्णिमा, किंग्सले आमिष, अंग्रेजी उपन्यासकार, लियो टिंडिमंस, बेल्जियम के प्रधानमंत्री, लारा दत्ता, तेज प्रताप यादव जन्म तिथि और नंदलाल बोस पुण्य तिथि* पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम।

कार्यक्रम का श्री गणेश *डॉ अनीता अग्रवाल* ने अपने निवास स्थान पर भगवान हनुमान दरबार में श्री फल चढ़ा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना आराधना आरती से किया।
उन्होंने अपने आतिथ्य उद्बोधन में सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत कर हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की।
सभी सदस्यो ने मिलकर *2551 हनुमान चालीसा* का सामूहिक पाठ किया। सभी सदस्यो ने *हनुमान भजन* की प्रस्तुति से पूरे डिजिटल मंच को हनुमानमय कर दिया।मधु मित्तल जी ने हनुमान जी की आरती कर भोग लगा प्रसाद आरती का वितरण किया।

*कार्यक्रम संयोजिका संचालिका उषा कलानोरिया* अध्यक्ष बाराद्वार इकाई ने *हनुमान बनो* विभिन्न वेश भूषा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसने भारत के हर कोने से सभी ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभाई।
सभी ने हनुमान जी रूप धारण कर उनकी भक्ति महिमा मंडित की *सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन* के लिए विराट सिंघानिया, अक्षय सिंघानिया, विजय सिंघानिया को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।

*कुसुम अग्रवाल* सह कोषाध्यक्ष ने अपने निवास स्थान पर चैत्र मास की पूर्णिमा पर *भगवान सत्यनारायण* का ध्यान धर, पूजा अर्चना आराधना आरती पौराणिक कथा पढ़ संपूर्ण मानव जाति के हित कल्याण की प्रार्थना की।

मुख्य अतिथि *पंडित विजय शर्मा, पंडित विवेक शर्मा पुरानी बस्ती रायपुर* ने हनुमान जी के भक्ति के गुण गान के कई वाक्यांश सुनाए।उन्होंने आरती पूजा पुष्पांजलि गा कर सभी उपस्तिथ भक्तो को आशीर्वाद दिया।

विशिष्ट अतिथि *मूर्तिकार वस्त्रकार* ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया *विश्व कला दिवस*, कला के विकास, प्रसार और आनंद को बढ़ावा देने के लिए एक उत्सव, 2019 में यूनेस्को के आम सम्मेलन के 40 वें सत्र में घोषित किया गया था।कला दुनिया भर में सभी लोगों के लिए रचनात्मकता, नवाचार और सांस्कृतिक विविधता का पोषण करती है और ज्ञान साझा करने और जिज्ञासा और संवाद को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ये ऐसे गुण हैं जो कला में हमेशा से रहे हैं, और हमेशा रहेंगे यदि हम ऐसे वातावरण का समर्थन करना जारी रखते हैं जहाँ कलाकारों और कलात्मक स्वतंत्रता को बढ़ावा दिया जाता है और संरक्षित किया जाता है। इस तरह कला के विकास को आगे बढ़ाते हुए एक स्वतंत्र और शांतिपूर्ण दुनिया को प्राप्त करने के हमारे साधनों को भी आगे बढ़ाया जाता है।
प्रत्येक वर्ष, 15 अप्रैल को, विश्व कल दिवस समारोह कलात्मक कृतियों और समाज के बीच संबंधों को सुदृढ़ करने में मदद करता है, कलात्मक अभिव्यक्तियों की विविधता के बारे में अधिक जागरूकता को प्रोत्साहित करता है और सतत विकास में कलाकारों के योगदान को उजागर करता है। यह स्कूलों में कला शिक्षा पर प्रकाश डालने का भी अवसर है, क्योंकि संस्कृति समावेशी और समान शिक्षा का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।

*भगवती अग्रवाल* अध्यक्ष कोरबा इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया
16 अप्रैल 1966 भारत के सुप्रसिद्ध चित्रकार *नंदलाल बोस* का निधन हुआ था यह अवींद्र नाथ टैगोर के शिष्य थे जिन्होंने भारत के संविधान की मूल प्रति का डिजाइन बनाया था प्रसिद्ध चित्र-दांडी मार्च संथाली ,कन्या सती का देह त्याग शिवा ड्रिंकिंग दी ।

*पुष्पा अग्रवाल* अध्यक्ष रायपुर इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया तेज प्रताप यादव एक भारतीय राजनेता तथा वर्तमान में बिहार विधानसभा में हसनपुर से विधायक है। श्री यादव पूर्व में बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र से भी विधायक रह चुके हैं। वे बिहार के महागठबंधन में नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। श्री यादव राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा राबड़ी देवी के बड़े पुत्र है।2015 के विधानसभा चुनाव के हलफ़नामे के मुताबिक उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई की है। सारण ज़िला के परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक और पूर्व मंत्री पुत्र चंद्रिका प्रसाद राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से शादी की।

*मंजू गोयल* अध्यक्ष अंबिकापुर इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया *लारा दत्ता* हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। वह वर्ष २००० की मिस यूनीवर्स थीं। लारा की पहली फ़िल्म अंदाज़ थी। उसके बाद वो कई सफल फ़िल्मों में दिख चुकी है जैसे-मस्ती, नो एन्ट्री, काल, भागम भाग, पार्टनर, हाउसफुल, और चलो दिल्ली।

*शीतल लाठ* अध्यक्ष बिलासपुर इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया सर किंग्सले विलियम एमिस सीबीई (16 अप्रैल 1922 – 22 अक्टूबर 1995) एक अंग्रेजी उपन्यासकार, कवि, आलोचक और शिक्षक थे। उन्होंने 20 से अधिक उपन्यास, कविता के छह खंड, एक संस्मरण, लघु कथाएँ, रेडियो और टेलीविजन स्क्रिप्ट और सामाजिक और साहित्यिक आलोचना की रचनाएँ लिखीं। उन्हें लकी जिम (1954), वन फैट इंग्लिशमैन (1963), एंडिंग अप (1974), जेक थिंग (1978) और द ओल्ड डेविल्स (1986) जैसी व्यंग्यात्मक कॉमेडी के लिए जाना जाता है । उनके जीवनी लेखक, ज़ाचरी लीडर ने एमिस को ” बीसवीं सदी के उत्तरार्ध का सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी हास्य उपन्यासकार ” कहा। वह उपन्यासकार मार्टिन अमीसो के पिता हैं. 2008 में, द टाइम्स ने उन्हें 1945 के बाद से 50 महानतम ब्रिटिश लेखकों की सूची में नौवां स्थान दिया।

*किरण अग्रवाल* उपाध्यक्ष ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया *लियो टिंडिमंस* साहित्यकार थे जो बैजियम के प्रधानमंत्री बने।

*उमा बंसल* महासचिव कोरबा ने सभी अतिथियों और सदस्यों को उनकी उपस्तिथि अभिव्यक्ति और प्रस्तुति के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर विश्व कल्याण की भावना से शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का विधिवत समापन किया।

कार्यक्रम में पंडित विजय शर्मा
पंडित विवेक शर्मा, देवांश गोयल, अक्षय सिंघान, विराट सिंघानिया, अदिति अग्रवाल, नंदिनी चौधरी, पार्वती अग्रवाल, सविता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, किरण अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, सुशीला रटेरिया, पुष्पा राटेरिया, रेखा गर्ग, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रेरणा सिंघानिया,तारा बेरीवाल, रंजना गर्ग, मधु मित्तल, मंजू गोयल, गिरिजा गोयल, निशा गोयल, निमिषा गोयल, प्रतिमा गुप्ता, मधु अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल,लता अग्रवाल, रमा अग्रवाल,कुसुम अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, गिरिजा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, बाई अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, राजकुमारी गुप्ता, यशोदा गुप्ता, उषा कलानोरिया, उमा बंसल, रजनी जिंदल, लक्ष्मी अग्रवाल, अनुकूल रटेरिया, कमलेश बोंदिया, सिया अग्रवाल, सुलोचना धनावत ने अपनी अभिव्यक्ति और प्रस्तुति से कार्यक्रम को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here