Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeअपराधमोटर साइकिल चोरों के खिलाफ थाना सीपत की बड़ी कार्रवाई11 मोटरसाइकिल चोर...

मोटर साइकिल चोरों के खिलाफ थाना सीपत की बड़ी कार्रवाई11 मोटरसाइकिल चोर के बताए अनुसार किया गया बरामद…

मोटर साइकिल चोरों के खिलाफ थाना सीपत की बड़ी कार्रवाई11 मोटरसाइकिल चोर के बताए अनुसार किया गया बरामद..

05 मोटरसाइकिल चोरी का थाना सीपत में दर्ज है प्रकरण

मुख्य आरोपी- : सत्यनारायण सूर्यवंशी पिता विश्वनाथ सूर्यवंशी उम्र 28 वर्ष निवासी आमानारा उडागी हाल मुकाम गुड़ी छापर भाटा, थाना सीपत की गिरफ्तारी
*मोटरसाइकिल खरीददार*: राजकुमार ,चंद्रप्रकाश, मिलाप राम ,परदेसी, की गिरफ्तारी

बिलासपुर/-संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सीपत के अपराध क्रमांक 100/ 22 धारा 379 भा द वि के प्रार्थी उमेंद्र कुमार सांडे निवासी नरगोड़ा के द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को एक लड़का के द्वारा चलाते दिखने पर थाना सीपत को सूचना दी गई जिस पर आरोपी के संबंध में पता तलाश किया गया जो उक्त डिलक्स लाल काला रंग का मोटरसाइकिल को गुड़ी निवासी सत्यनारायण सूर्यवंशी पिता विश्वनाथ सूर्यवंशी उम्र 28 साल निवासीआमा नारा उड़ागी हाल मुकाम छापर भाटा गुड़ी थाना सीपत को उठाकर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो बताया कि वर्ष 2022 की दूसरे तीसरे एवं चौथे महीने में एनटीपीसी से विभिन्न स्थान पर पार्किंग की हुई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स नंबर सीजी 10 यू 94 16 , ओ आर 02 यू 8380 हौंडा शाइन सीजी 12 एल 1582 बजाज प्लैटिना नंबर एमएच 31 एफके 7722 हीरो होंडा सीडी डीलक्स ओ आर 14 आर 4775 एवं अन्य स्थान चैनल मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बजाज डिस्कवर 100 टीवीएस स्टार सिटी 110 बजाज पल्सर 135 एलएस होंडा साइन एसपी होंडा शाइन 125 चोरी करना पाया गया एवं मोटरसाइकिल चार मोटरसाइकिल को नंबर प्लेट बदलकर बिक्री करना एवं फर्जी नंबर मोटरसाइकिल ओके नंबर प्लेट पर लगाया जाना पाया गया है तथा आरोपी द्वारा चोरी किए गए कुल 11 मोटरसाइकिल ओ को जप्त की गई इस प्रकार 2,20,000, रुपए बरामद किया गया।उक्त कार्रवाई में प्रशिक्षु भा पु से निरीक्षक राजकुमार सोरी उप निरीक्षक आर एन राठिया स उ नि रमेश साहू प्रधान आरक्षक 666 विजय शर्मा ,आरक्षक 28 इमरान खान आरक्षक 1105 धर्मेंद्र सूर्यवंशी आरक्षक शरद साहू ,धीरज कश्यप , ज्ञानेश्वर यादव ,दीपक साहू, योगेश पाण्डेय की विशेष भूमिका रही ।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...