Home अपराध चोरी के प्रकरण मे 7 महिला आरोपी गिरफ्तार 7 नग कुलर कीमती 44000 हजार रुपये जप्त..

चोरी के प्रकरण मे 7 महिला आरोपी गिरफ्तार 7 नग कुलर कीमती 44000 हजार रुपये जप्त..

0
चोरी के प्रकरण मे 7 महिला आरोपी गिरफ्तार 7 नग कुलर कीमती 44000 हजार रुपये जप्त..

चोरी के प्रकरण मे 7 महिला आरोपी गिरफ्तार 7 नग कुलर कीमती 44000 हजार रुपये जप्त.

महिला आरोपी:-
1. जानकी बाई गेंदले पति सखाराम गेंदले उम्र 52 वर्ष
2. सरस्वती मघुकर पति बैसाखू मधुकर उम्र 50 वर्ष
3. कदम बाई लहरे पति टीकाराम लहरे उम्र 55 वर्ष
4. राधा बाई जांगडे पति स्व बाबूलाल जांगडे उम्र 55 वर्ष
5. राधा बाई लहरे पति रतनलाल लहरे उम्र 55 वर्ष
6.आनंद बाई जांगडे पति स्व बाबूराम जांगडे उम्र 55 वर्ष
7. गीता टण्डन पति सुखचैन टण्डन उम्र 40 वर्ष

बिलासपुर/-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं अति. पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्ग दर्शन मे चोरी के अपराध में कार्यवाही की जा रही है।खेलावन सिंह बिलासा देवी एयरपोर्ट चकरभाठा मे ड्यूटी करता है। दिनांक 19.04.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आर्मी कैम्प से 7 नग कूलर कीमती 44000 हजार रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। थाना चकरभाठा मे दिनांक 20.04.2022 को अपराध क्रमांक 136/2022 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पता साजी की जा रही थी कि दौरान विवेचना मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम मुढीपार बिल्हा निवासी जानकी गेंदले ने अपने गांव के अन्य महिलाओ के साथ मिलकर कूलर को चोरी की है। कूलर मे इंडियन आर्मी लिखा है तब मौके पर पहुच कर पुछताछ किया गया जो आरोपी महिलाओ ने कूलर चोरी करना स्वीकार किया एवं उनके कब्जे से कुल 7 नग कीमती 44000 रुपये बरामद किया जाकर विधिवत गिरफ्तारी बाद माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है ।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चकरभाठा उप निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रवीण पाण्डेय , सिद्वार्थ शंकर पाण्डेय, आरक्षक सतपुरन जांगडे , योगेन्द्र खुटे, त्रिलोक सिंह, आकाश मनहर और विनोद कुमार सुर्यवंशी की भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here