Home अपराध थाना हिरी पुलिस द्वारा जुवाडियो पर कि गई सक्त कार्यवाही जुमला रकम 19330/- रुपये नगदी 52 पत्ती ताश जप्त…

थाना हिरी पुलिस द्वारा जुवाडियो पर कि गई सक्त कार्यवाही जुमला रकम 19330/- रुपये नगदी 52 पत्ती ताश जप्त…

0
थाना हिरी पुलिस द्वारा जुवाडियो पर कि गई सक्त कार्यवाही जुमला रकम 19330/- रुपये नगदी 52 पत्ती ताश जप्त…

मोटर सायकल अपाचे क्रमाक CG10 EM 5765. हिरो होन्डा सीडी डॉन क्रमाक CG10 3254, होन्डा साईन CG10 AF 2017 को जप्त किया गया…

नाम आरोपी

01. सुनील सिंह ठाकुर पिता राधेश्याम ठाकुर उम्र 27 वर्ष सानिक मुढीपार थाना बिल्हा 02. सोमेश साहू पिता भरतलाल साहू उम्र 29 वर्ष सकिन चकरभाठा थाना चकरभाठा 03. संजुगिरी गोस्वामी पिता बंगला गिरीगोस्वामी उम्र 32 वर्ष साकिन चकरभाठा थाना चकरभाठा 04. दीपक नागवानी पिता कमल नागवानी उस 25 वर्ष साकिन चकरभाठा थाना चकरभाठा 05. मुस्तुजा मोहम्द पिता सेख मोहम्मद उम्र 37 वर्ष साकिन चकरभाठा थाना चकरभाठा 06 अनवर पुरवले पिता राजु पुरवले उम्र 27 साल साकिन अचानपुर थाना चकरभाठा 07. सूर्या यादव पिता रामगोपाल यादव इस 20 वर्ष सकिन अचानकपुर थाना चकरभाठा 08. नारायण यादव पिता रामखिलावन यादव उम्र 40 वर्ष साकिन अचानकपुर थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग.

बिलासपुर/-विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना क्षेत्र में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा के दिशा निर्देश पर व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्ग दर्शन पर थाना हिर्री द्वारा टीम बनाकर ग्राम झल्फा अटल आवास के पास रेड कार्यवाही किया गया जो जुवाडियों के पास एवं फड से जुमला रकम 19330/- रूपये नगदी, 52 पत्ती ताश, एक प्लास्टिक की बोरी फही. मोटर सायकल अपाचे क्रमाक CG10 EM 5765, हिरो होन्डा सीडी डॉन क्रमांक CG10 3254, होन्डा साईन CG10 AF 2017 को जप्त कर 13 जुआ एक्ट का कार्यवाही किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here