Home खास खबर नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन द्वारा बेजुबान जानवरो के साथ रायगढ़ जिला अध्यक्ष ने मनाया अपनी शादी का सालगिरह…

नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन द्वारा बेजुबान जानवरो के साथ रायगढ़ जिला अध्यक्ष ने मनाया अपनी शादी का सालगिरह…

0
नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन द्वारा बेजुबान जानवरो के साथ रायगढ़ जिला अध्यक्ष ने मनाया अपनी शादी का सालगिरह…

रायगढ़ से सुधीर चौहान की खास रिपोर्ट…✍

रायगढ़:- आज हम नागरीक सुरक्षा सेवा संगठन की टीम इस भीषण गर्मी और जिला अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल जी के शादी की सालगिरह को जंगली और रोड के मवेशियों और गौठान जाकर उन्हें रोटी,फल,सब्जी बिस्किट,गुड़चना मुमफली खिला कर मनाए प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह से मिलकर जब हमारे संवादाता ने बात कि तो उन्होंने बोला नागरिकसुरक्षा सेवा सँगठन के पदाधिकरियों यह सुनिचित किया है की हर सप्ताह किसी के विशेष दिन को हम जंगली जनवरो और शहर के जानवरो के साथ मनाने का प्रण लिए है, आप सभी से भी निवेदन अपने खास अवसर को इनके साथ शेलिब्रेट कर के देखे आपका वो पल बहुत यादगार बन जाएगा। जिला अध्यक्ष भुनेश्वर जी ने भी अपने प्रदेश अध्यक्ष की बातों को सहमति देते हुए कहा की मैं अपनी टीम को दिलकी गहराइयों से धन्यवाद देता हूँ और मुझे आज का दिन जो मेरे लिए वाकई में खास था उसे इन बेजुबानो के साथ बिता कर बहुत प्रसन्ता हुई ,महिला जिला अध्यक्ष ने कहा कि जानवरो के साथ मनाया गया खुशी की एक एक पल यादगार पल होती है वही, *महिला जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा की इंशानो केलिए दान दाताएँ है पर इन जानवरों के लिए बहुत कम लोग सोंचते है जैसे हमारे नागरिक सुरक्षा सेवा सन्गठन ओर कुछ सामज सेवी संस्थाएं है जो सोंचते है और सोंचना भी चाहीए।जिला सचिव हेमलता मिश्रा जी ने कहा हर व्यक्ति इन बेजुबानो के लिए सोंचना चाहिए जैसे मुझे ही लेलो मैं सोचती रहती थी पर करने का कैसे करूँ समझ नही आता था पर दिल से मैं अपने प्रादेश अध्यक्ष आरती सिंह जी का जिन्होंने मुझे ऐसे नेक कार्यों के लिए अवसर दिया और नागरिक सुरक्षा सेवा सन्गठन परिवार का सदस्य बनाया इस पत्रिका के माध्यम से मैं उनके बारे में बताना चाहूँगी की रास्ते चलते हुवे वो स्ट्रीट डॉग और गौवंशो की पीड़ा देखर परेशान होते हुए मदद के इंतज़ार किये बिना अपने ही खर्चे कर के उनका इलाज और सेवा करते हुए ,ऐसे ही सामज सेवी मैने कम देखी है दिल से मैं आरती सिंह को शेल्यूट करती हूँ और  उनसे कहना चाहूंगी आप ऐसे ही रहें हमेशा कभी ना बदलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here