Home अपराध आईपीएल सट्टा की विरुद्ध सरकंडा थाना की कार्यवाही…पढ़ें पूरी खबर…

आईपीएल सट्टा की विरुद्ध सरकंडा थाना की कार्यवाही…पढ़ें पूरी खबर…

0
आईपीएल सट्टा की विरुद्ध सरकंडा थाना की कार्यवाही…पढ़ें पूरी खबर…

दिनांक 29.4.2022

बिलासपुर/-सरकंडा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खम्तराई मे आईपीएल सट्टा खिलाते हुए ग्राम खम्तराई नहर पुलिया के पास आरोपी कमल पटेल पिता पंचराम पटेल उम्र 35 साल को मोबाइल मे लाईन बनाकर सट्टा खिलाया जा रहा था. जिसके पास से 4000 रुपये नगद तथा सट्टा पट्टी प्राप्त हुआ. जिस पर से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गयी.जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही में सरकंडा के प्र.आर विकास सेंगर, आर. प्रमोद सिहं, सोनू पाल, तदबीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here