
कोरबा/कटघोरा/- जनसेवा- देशभक्ति और साधुनाम जैसे पुलिसिंग व्यवस्था को बढ़ावा देने वाले संवेदनशील जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के स्वच्छ छवि को अपने गैर तौर- तरीकों से धूमिल करने वाले कटघोरा पुलिस की कलई तब खुली जब कटघोरा क्षेत्र के पुलिसिया संरक्षण प्राप्त बहुचर्चित कबाड़ी के गिरोह द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण में लगी मेसर्स डीबीएल कंपनी के सामान को रात्रि में चोरी कर चारपहिया वाहन के माध्यम से अन्यंत्र ले जाते कंपनी के कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा। लेकिन चोरी में शामिल दर्जन भर चोर भागने में सफल रहे। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पे पहुँची और आगे की कार्यवाही में फिलहाल जुटी है।उल्लेखनीय है कि कटघोरा थानांतर्गत क्षेत्र का चर्चित कबाड़ी दीपक साहू द्वारा स्थानीय पुलिस के शह पर लंबे समय से ग्राम लखनपुर में मुख्यमार्ग किनारे दुकान खोल अवैध कबाड़ के व्यवसाय को संचालित करते आ रहा है। जिसके गिरोह द्वारा छुरी में बंद पड़े पावर संयंत्र एवं अन्य उपक्रमो के अलावा फोरलेन सड़क निर्माण डीबीएल कंपनी के लोहे एवं अन्य कीमती सामानों को चोरी कर अन्यंत्र खपाया जाता है। जिस मामले की खबर गत दिनों प्रसारित किया गया था और तब पुलिस से अवैध कबाड़ संचालन के संबंध में जानकारी चाहने पर इस अवैध कारोबार के संचालित होने से इंकार किया था। पतरापाली (बगदेवा) से कटघोरा तक फोरलेन सड़क निर्माणकर्ता कंपनी दिलीप बिल्डकॉन द्वारा वर्तमान में ग्राम मोहनपुर के समीप कराए जा रहे वृहद पुलिया निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले लोहे के प्लेट को बीते 03 मई मंगलवार की रात्रि 11- 12 बजे के मध्य लखनपुर के उक्त चर्चित कबाड़ी के गिरोह में शामिल करीब एक दर्जन चोरों द्वारा चोरी कर चारपहिया छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 12 AQ 6534 जो कबाड़ी दीपक कुमार साहू के नाम पर पंजीकृत है तथा जिस वाहन का बीमा अवधि 12 फरवरी 2021 में समाप्त हो चुका है, में लादकर अन्यंत्र खपाने ले जाने प्रयास किया जा रहा था कि कंपनी के सुरक्षाकर्मियों की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने भागते वाहन को दौड़ाकर किसी तरह पकड़ लिया किन्तु वाहन चालक सहित चोरी में शामिल सभी मौके से भागने में सफल रहे। जिस मामले की फौरन सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई, जो मौके पे पहुँच वाहन जब्त कर तथा आगे की कार्यवाही में जुटी है। बताया जा रहा है कि लखनपुर में संचालित कबाड़ के इस व्यवसाय को स्थानीय पुलिस की मौन सहमति मिलने से संचालनकर्ता कबाड़ी दीपक साहू के हौसले आसमान की बुलंदियों को छू रहे है, जो सुतर्रा से बांकीमोंगरा मुख्यमार्ग किनारे दुकान सजाकर अपने अवैध कारोबार को बखूबी अंजाम दे रहा है। वहीं अवैध कबाड़ को लेकर जब कभी भी इस कबाड़ी पर कार्यवाही की बात आयी तो पुलिस द्वारा खानापूर्ति स्वरूप सुनियोजित तरीके से की गई कार्यवाही से चर्चित कबाड़ी को क्लीन चिट मिलता आ रहा है। फिलहाल इस घटना से कटघोरा थाना क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबार का संचालन नही होने की बात कहने वाले स्थानीय पुलिस की पोल खुलकर रह गई है।


