
नाम आरोपी-
1. गोपाल घृतलहरे पिता रंजीत घृतलहरे उम्र 19 वर्ष निवासी मगर उछला थाना चकरभाठा
जप्ती- 25 लीटर महुआ शराब
पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 10/6/22 मुखबिर से सूचना मिला की गोपाल घृतलहरे नामक व्यक्ति अवैध शराब को बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाला है तथा पिछले कुछ समय से अवैध शराब की बिक्री करने का कार्य कर रहा है । मुखबिर सूचना पर मगर उछला में रेड कर चकरभाठा पुलिस द्वारा गोपाल घृतलहरे से अवैध महुआ शराब 25 लीटर जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, प्रआ कमल कौशिक, आरक्षक सतीश यादव, योगेंद्र, गौकरण सिन्हा का योगदान रहा ।


