
फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ joinning letter बरामद…
Sp office के स्थापना शाखा के प्रभारी श्री वैष्णव की लिखित रिपोर्ट पर फर्जी नियुक्ति पत्र धारक पियूष प्रजापति के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध तत्काल कायम किया गया.
कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए थाना प्रभारी सिविललाइन व उनकी टीम ने विवेचना के तहत आरोपी पियूष प्रजापति के memorandum कथन के आधार पर तोरवा क्षेत्र से एक निगम कर्मी, भोजराज नायडू , पार्षद रेणुका नागपुरे, पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक पंकजशुक्ला, को प्रकरण में अब तक फर्जीवाड़ा में आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होने पर विधिवत गिरफ़्तारी की कार्यवाही की जा रही है…
*जप्ती*
Mobiles, के साथ 8लाख/-रूपये नकद बरामद जो लेनदेन करके फर्जी दस्तावेज तैयार कर के उपयोग भी किया गया था.
लैपटॉप…
आरोपी के नाम/-
(1)पियूष प्रजापति पिता भोलाराम 28 साल करगीरोड, कोटा
(2)भोजराज नायडू पिता लक्ष्मण नायडू 58 साल यदुनंदन नगर तिफरा
(3)रेणुका प्रसाद नगपुरे पिता हरीलाल उम्र
49 साल निवासी हेमूनगर तोरवा
(4)पंकज शुक्ला पिता भोलाराम शुक्ला 42 साल पुलिस लाइन बिलासपुर
सराहनीय कार्य
थाना प्रभारी सिविल लाइन के साथ उनि धर्मेंद्र वैष्णव,आर सरफराज खान, देवेंद्र दुबे, विकास यादव, मनोज बघेल, राजेश नारंग, बालाजी राव, निलेश राठौर.महेंद्र, पटेल ।


