Home खास खबर बिलासपुर के अपने आकाश आफले ने शुरू किया, ‘दिल से’ नामक एक सेलिब्रिटी टॉक शो….

बिलासपुर के अपने आकाश आफले ने शुरू किया, ‘दिल से’ नामक एक सेलिब्रिटी टॉक शो….

0
बिलासपुर के अपने आकाश आफले ने शुरू किया, ‘दिल से’ नामक एक सेलिब्रिटी टॉक शो….

बिलासपुर/-१४ अगस्त, २०२२ को यूट्यूब पर लॉन्च हुआ ‘दिल से विथ आकाश आफले’। आकाश जो कि बिलासपुर से ताल्लुक रखते हैं, और १२ सालो से फिल्म एवं टेलीविजन जगत में रीपिंग परफेक्शन नाम की एक आर्टिस्ट एंड सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी मुंबई से चलाते हैं, इन्होने अपनी पहली वीडियो सीरीज चालू की जिसका नाम ‘दिल से’ रखा है।इस सीरीज के पहले एपिसोड में गेस्ट के रूप में प्रख्यात गायक लकी अली की मौजूदगी ने इस शो को एक बेहतरीन शुरुवात दी है। आकाश ने शो के बारे में बताते हुए कहा कि यह शो दिल को छूने वाला पहला ऐसा टॉक शो रहेगा, जिसमे आम आदमी का प्रतिनिधित्व करेंगे श्री आफले। उन्होंने बताया कि वो अपने शो पर किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी या सस्ती ख्याति पाने वाले तरीको का इस्तेमाल न करते हुए भी उसे रोचक बनाएंगे और शो पर आने वाले हर मेहमान को सम्मान के साथ अपनी ऑडियंस के लिए जानने की कोशिश करेंगे। दिल से नाम रखने के पीछे भी यही कारण है कि हर बात तहे दिल से की जायेगी और फैंस को विख्यात लोगो के सफर पर ले जाया जाएगा, जिससे एक अच्छी सोच और बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके। ‘दिल से’ शो के ट्रेलर में भी यह बात स्पष्टता से रखी गई है । फिलहाल यह शो यूट्यूब पर ‘Dil Se with Akash Afley’ नाम के चैनल पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि एक सीजन खतम होने के बाद वे इस शो को किसी OTT या राष्टीय न्यूज चैनल का हिस्सा बना सकते हैं। उन्होंने बिलासपुर के लोगो से अपील की है की वो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में इस सोच का समर्थन करें, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और शो का लुत्फ़ उठाएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here