Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeअपराधबलात्कार के फरार आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तातर...

बलात्कार के फरार आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तातर…

नाम आरोपी- राजेंश चन्द्राकर पिता दिनेश चन्द्राकर उम्र 26 साल निवासी रैतराकला थाना फास्टरपुर जिला मूगेली… अपराध क्र0-20 @2022 धारा 376 (2) (ढ) भादवि.धारा 3 (2) (5) ST, SC ACT

मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडिता थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि आरोपी राजेश चन्द्राकर के व्दारा शादी का प्रलोभन देकर सदर बाजार जगदम्बा ज्वेलर्स के पीछे किराये के मकान मे जहा आवेदिका एंव आरोपी आजू बाजू के कमरे मे रहते थे जहा आरोपी अपने कमरे मे शादी का प्रलोभन देकर शाररिक संबध बनाता रहा तथा दैहिक शोषण करता रहा शादी करने बोलने पर आरोपी के व्दारा अपनी बहन के शादी हो जाने के बाद शादी करने का आश्वासन देता रहा एवंa बाद में आरोपी दूसरे समाज की नीच जाति की लड़की हो कहकर शादी करने से इन्कार कर दिया की पीड़ीता के रिर्पोट पर अपराध पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया जो मामले की गम्भीरता को देखते हुये उ0म0नि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर बिलासपुर के आदेश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर, श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली, श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी श्रीमती भारती मरकाम के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी का पता-तलाश किया जो फरार आरोपी राजेश चन्द्राकर जो रिपोर्ट दिनांक से फरार था जिसका मुखबीर की सूचना पर ग्राम रैतराकला थाना फास्टरपुर जिला मूगेली में घेरा बंदी कर दबिस देकर पकडकर पूछताछ किया जो पीडिता के साथ बलात्कार कर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भारती मरकाम, सउनि. सीता साहू, सउनि विजय राठौर, म0 आर0 प्रियंका सिंह का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...