Home खास खबर भूपेश बघेल के साथ त्रिलोक श्रीवास ने किया धुआंधार प्रचार…

भूपेश बघेल के साथ त्रिलोक श्रीवास ने किया धुआंधार प्रचार…

0
भूपेश बघेल के साथ त्रिलोक श्रीवास ने किया धुआंधार प्रचार…

गुजरात चुनाव में टीम सहित पिछले 10 दिनों से सक्रिय त्रिलोक श्रीवास गुजरात विधानसभा के चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि. व. /प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार, जो गुजरात चुनाव में भावनगर जिले के कांग्रेस पर्यवेक्षक है, उन्होंने अपनी टीम सहित मुख्यमंत्री के साथ मिलकर धुआंधार प्रचार किया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भावनगर ,तलाजा, महुआ ,आदि स्थानों पर विशाल आमसभा किया, इन सभी स्थलों पर त्रिलोक श्रीवास टीम सहित मौजूद थे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने त्रिलोक श्रीवास से गुजरात चुनाव के विषय में जानकारी भी लिया, त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि सौराष्ट्र क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत है, त्रिलोक श्रीवास के साथ आए कांग्रेस नेता महेश मिश्रा, आयुष सिंह,जितेंद्र शर्मा जीतू, का भी हालचाल मुख्यमंत्री ने पूछा, उनके स्वास्थ्य, रहने,भोजन आदि के के बारे में पूछ कर अपनी संवेदना पूर्ण व्यवहार का परिचय दिया, विदित हो कि कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास विगत 10 दिनों से भी ज्यादा समय से अपनी पूरी टीम के साथ भावनगर जिले के साथ विधानसभा क्षेत्रों में दर्जनों सभाएं, आमसभा, रैली -जुलूस कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में लगे हुए हैं, मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने त्रिलोक श्रीवास के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पीठ भी थपथपाई है||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here