
नाम आरोपीः– 1.बॉबी यादव पिता दिलीप यादव उम्र 20 साल साकिन पुराना सरकंडा माता चौरा 2. राहुल जगत पिता ईतवारी जगत उम्र 22 साल साकिन पुराना सरकंडा माता चौरा 3. हिमांशु यादव पिता संतोष यादव उम्र 19 साल साकिन पुराना सरकंडा माता चौरा…धारा- 294, 506, 323, 427, 327, 147 भादवि
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी घनश्याम कश्यप पिता रामकुमार कश्यप उम्र 30 वर्ष सा० अयोध्या नगर रिंग नं० 02 अमेरी चौक बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27. 11.2022 को शाम लगभग 06.30 बजे अपनी मो० सा० क० सीजी 10 एन 2049 से महामाया चौक सरकंडा से कोनी अपने दोस्तों से मिलने जा रहा था अराध्या अस्पताल लोधीपारा सरकंडा के सामने रोड पहुंचा था तभी मो० सा० में दो लडके अपने मो० सा० को तेजी से चलाते हुए लाये और प्रार्थी के मो० सा० को मोडते समय ठोकर मार दिये जिससे प्रार्थी गिर गया, जिसके बाद आरोपीगण प्रार्थी के बाईक की चाबी निकालकर रोड के बांये तरफ लेकर गये वहां पर अश्लील गाली गलौच किये और जबरदस्ती पैसे की मांग करने लगे, उसके बाद और अपने साथीयों को फोन करके बुलाये जिसके बाद वहां लगभग 8-10 लडके आकर मुझसे जबरदस्ती 5000 रू0 की मांग करने लगे जिसके बाद उन लोगों की हरकत से परेशान होकर मेरे द्वारा फोन के माध्यम से मोबाईल नं० 8602005160 में 400 रू० दिया, जिसके बाद प्रार्थी द्वारा गाडी की चाबी मांगकर जब गाडी स्टार्ट करके आगे बढ़ाने की कोशिश किया तब पीछे से एक लड़के के द्वारा प्रार्थी के पीठ पर बेल्ट से हमला किया उसके बाद गाडी से मेन रोड में गिराकर सभी 8-10 लडकों द्वारा हाथ मुक्का व पैरों से मारते हुए शराब पीने के लिये और अधिक पैसे की मांग करने लगे एवं जान से मारने की धमकी दिये, मारपीट से प्रार्थी के बांये हाथ कोहनी, छाती, आंख के नीचे चेहरे में चोट लगी। मारपीट करने के बाद प्रार्थी के मोसा० के वाईजर, हेड लाईट, टंकी का पेनल, टीसीएफसी व माईलोमीटर डिस्प्ले को तोड़ दिये है, घटना के बाद मारपीट करने वालों का आस पास नाम पुछने पर एक लड़के का नाम बाबी यादव व राहुल जगत बताये है, जो माताचौरा सरकंडा के रहने वाले है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया आरोपीयों को सकुनत पर जाकर पता तलाश कर आरोपी बॉबी यादव, राहुल जगत, हिमांशु यादव को घेराबंदी कर पकडा गया जिनसे पूछताछ पर अपने अन्य साथी के साथ मो० सा० क्र० सीजी 10 बी के 0578 दुर्घटना कारित करने के बाद विवाद करना बताया तथा लक्ष्मी कुम्भकार, राहुल जगत, हिमांशु यादव, नानीन उर्फ दीपक कौशिक, शशांक तिवारी के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं नगदी 400 रू जप्त किया गया है। आरोपी बॉबी यादव राहुल जगत, हिमांशु यादव को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है अन्य आरोपियो की पता तलाश जारी है। “उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू प्र. आर. विकास सेंगर, प्रमोद यादव राहुल सिंह, सोनू पाल, तदबीर सिंह, मनीष वाल्मिक, भागवत चंद्राकर का विशेष योगदान रहा I ” आरक्षक


