Home अपराध होटल सेन्ट्रल पाइंट चकरभाठा मे शादी समारोह मे चोरी करने नियत से घुसा म.प्र. का शातिर चोर पकडाया…

होटल सेन्ट्रल पाइंट चकरभाठा मे शादी समारोह मे चोरी करने नियत से घुसा म.प्र. का शातिर चोर पकडाया…

0
होटल सेन्ट्रल पाइंट चकरभाठा मे शादी समारोह मे चोरी करने नियत से घुसा म.प्र. का शातिर चोर पकडाया…

जिला राजगढ मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ आया था चोरी करने नही हो पाया कामयाब चकरभाठा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

नाम आरोपी – दीपक मानेरिया पिता सागर मानेरिया उम्र 21 साल निवासी ग्राम अपराध क्रमांक – 426/2022 धारा – 380,511 भादवि कडिया थाना ब्यावरा जिला राजगढ मध्य प्रदेश

बिलासपुर:- मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 7.12.2022 को होटल सेंट्रल पाइंट इंटरनेश्नल मे शादी समारोह चल रहा था उसी दौरान एक युवक रात्रि करीब 11ः30 बजे पार्टी वेयर ड्रेस पहन कर शादी समारोह मे घुस गया और स्टेज के आसपास टहलने लगा उसकी नजर स्टेज पर रखी एक काला रंग के बैग पडी वह बैग को लेने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा आवाज लगाने पर वहा से भाग खडा हुआ थाना चकरभाठा को सूचना मिलने पर श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पारुल माथुर एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी को घटना के संबध्ंा मे अवगत कराया गया दिये गये निर्देश पर थाना चकरभाठा द्वारा तत्काल होटल सेंट्रल पाइंट पहुच कर घेरा बंदी कर आरोपी दीपक मानेरिया पिता सागर मानेरिया उम्र 21 साल निवासी ग्राम कडिया थाना ब्यावरा जिला राजगढ मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया तथा पुछताछ करने पर चोरी करने के नियत से होटल मे घुसना स्वीकार किया गिरफ्तारी बाद माननीय न्यायालय मे पेश कर जेल दाखिल किया गया है। दिनांक 24.11.2022 को पूर्व मे शादी के वर्षगांठ समारोह मे आये परिवार को मिले गिफ्ट को चोरी हुआ है मामले मे अन्य साथी संदिग्धो की पता तलाश जारी है।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक भारती मरकाम ,उनि जगदीश सिंह ठाकुर, प्र.आर प्रभाकर सिंह, आर सतपुरन जांगडे , आर विनोद कुमार सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here