Home छत्तीसगढ़ दंडित बंदी गोपाल खड़िया की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश…

दंडित बंदी गोपाल खड़िया की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश…

0
दंडित बंदी गोपाल खड़िया की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश…
बिलासपुर // दंडित बंदी गोपाल खड़िया, पिता-बिरजू खड़िया, उम्र लगभग 41 वर्ष, जाति-खड़िया, निवासी ग्राम-रजघट्टा, थाना-खरसिया, जिला-रायगढ़ छत्तीसगढ़ की सिम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान 22 नवम्बर 2020 को सायं 05ः28 बजे मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है।
जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो श्री टी.आर.भारद्वाज, सिटी मजिस्टे्रट जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 25 में 21 दिसम्बर 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here