Home खास खबर त्रिलोक चंद्र श्रीवास् बेलतरा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दर्जनों कार्यक्रम में हुए शामिल…

त्रिलोक चंद्र श्रीवास् बेलतरा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दर्जनों कार्यक्रम में हुए शामिल…

0
त्रिलोक चंद्र श्रीवास् बेलतरा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दर्जनों कार्यक्रम में हुए शामिल…

जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कोनी, छोटी कोनी, आईटीआई, पेंडरवा, अकलतरी,गढवट, बांमू, मटियारी सहित दर्जनों ग्रामों, वार्ड में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए

एवं जनमानस को संबोधित किया, और महान भारत राष्ट्र की संप्रभुता एकता और अखंडता को बरकरार रखने का लोगों से अनुरोध किया त्रिलोक चंद श्रीवास् सुबह 7:00 बजे से लेकर सायंकाल तक इन कार्यक्रमों में शामिल होते रहे, और हजारों लोगों से मिलकर देश भक्ति की भावना का संचार किया

इस अवसर पर त्रिलोक चंद श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा मुकेश बंजारे मनोज श्रीवास नवल शर्मा कौशल श्रीवास्तव योगेंद्र भारद्वाज मोहन जयसवाल मुकेश अग्रवाल गणेश वर्मा चरण सिंह राज भी उपस्थित थे एवं कार्यक्रम में बृज खांडे कौशल्या यादव श्रीमती बबीता वर्मा सरपंच दिनेश सोनवानी सरपंच सुकृता सूर्यवंशी सरपंच, डॉ शेखर श्रीवास, उपसरपंच कन्हैया साहू कृष्णा श्रीवास रामप्रसाद चंद्राकर, शम्मी जायसवाल ,रवि श्रीवास, राजेश्वर देवांगन,राय सर, अशोक साहू राजेश टिकले शांति पटेल कमलेश्वरी पटेल नारायण पटेल धनंजय यादव ,अभिमन्यु धीवर पंचराम धीवर सुखदेव तिवारी दादू शिकारी उपेंद्र यादव कृष्ण कुमार शर्मा पूर्व सरपंच जोशी अनिल श्रीवास् सौखीराम निर्मलकर सहित हजारों जन उपस्थित थे||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here