
बिलासपुर/-छत्तीसगढ़ टेलेंट शो लाइव एंड अवार्ड शो हुआ सफ़लता पुर्वक सम्पन्न सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप मौजूद रही हर्शाली मलहोत्रा यह कार्यक्रम 31 जनवरी को होटल रेड डायमंड में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जहा छत्तीसगढ़ के जाने माने कलाकार भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम का आयोजन अंशु सिंह एवं महेश शर्मा के द्वारा किया गया था कार्यक्रम का उद्देश्य कलाकारो को राज्यस्तरीय मंच प्रदान करना तथा उनको बढ़ावा देना था।
जिसमे बजरंगी भाई जान की मुन्नी के आगमन से ही पूरे कार्यक्रम में चार चांद लग गई और बताया जा रहा है कि हर्शाली के आने का इंतेजार काफी समय से किया जा रहा था हर्शाली के हाथो से विजेता तथा अन्य कलाकारो को सम्मानित किया गया एक से बढ़कर एक कलाकारों ने हिस्सा लिया और अपनी कलाकारी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया सेलेब्रिटी मैनेजर दीपक चतुर्वेदी तथा सहयोगी के रूप में अर्नब घोष, ओमी पांडेय, विकास सिंह तथा अन्य सहयोगीयो ने अपनी भागीदारी दी और पूर्ण रूप से कार्यक्रम को सफल बनाया।


