Home अपराध कोनी आर आई सन्ध्या नामदेव सीमांकन करने का मांगती हैं पैसा …

कोनी आर आई सन्ध्या नामदेव सीमांकन करने का मांगती हैं पैसा …

0
कोनी आर आई सन्ध्या नामदेव सीमांकन करने का मांगती हैं पैसा …

बिलासपुर-: कोनी आर आई सन्ध्या नामदेव पर कोनी के किसान राजकुमार यादव ने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर से शिकायत की जिसमे कहा कि एक वर्ष पूर्व उन्होंने अपने पिता सीताराम यादव कोनी की भूमि जिसका खसरा न 374/2 का विधिवत सीमांकन करने आवेदन लगाया था जिसका आज तक सीमांकन नही हो पाया है जब किसान आर आई सन्ध्या नामदेव से इस बारे पूछा तो उससे पैसा मांगे गए और व्यवस्था नही होने पर सीमांकन नही होगा कहा गया 

किसान पुत्र राजकुमार यादव आर आई के चक्कर काट कर थक गया जिसके बाद उसने बिलासपुर कलेक्टर से गुहार लगाई की उसके पिता की जमीन का विधिवत सीमांकन करा दिया जाए और पैसा मांगने वाली आर आई सन्ध्या नामदेव पर सख्त सख्त कार्यवाही की जाए ।
शिकायतकर्ता
राजकुमार यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here