
रायगढ़/- नगर पालिक निगम की वार्ड क्रमांक 8 रिया पारा रायगढ़ की वर्तमान पार्षद ननकी नोनी के दिन प्रतिदिन असामाजिक कार्य बढ़ती जा रही है। स्थानीयों का आरोप है कि चारगानक्सी स्थित पहाड़ों से कई सालों से निर्मित बोल्डर, गिट्टी, मुरूम मिट्टी चोरी कर फैक्ट्रियों में बेच रही है। रुकमणी साहू ननकी नोनी द्वारा वार्ड और शहर के अंदर जगह-जगह शासकीय भूमि और निजी भूमियों की अतिक्रमण बेचने का काम करती हैं उसी क्रमांक में चांदमारी की नई भूमि पर दो कमरा सड़क ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण करने के लिए छड़, सीमेंट मजदूरों के ठहरने के लिए बनाया गया था। रियापारा, तुरीपारा गोवर्धनपुर क्षेत्र में भी शासकीय भूमि बलपूर्वक कब्जा कर रही है। रुकमणी साहू पर कार्यवाही कर चांदमारी के पहाड़ों भूमि को बचाएं अन्यथा आगामी दिनों में हम जनता लोकजन द्वारा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।


