Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeअपराधबिलासपुर के रतनपुर में एक महिला द्वारा बालक के साथ अश्लील हरकत...

बिलासपुर के रतनपुर में एक महिला द्वारा बालक के साथ अश्लील हरकत और असामान्य यौन अपराध की शिकायत पर की गई धारा 377 व पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार…

हफ्तों तक सदमे में था नाबालिग बालक

प्रार्थीया का दस वर्षीय बेटा जो स्कूल की छुट्टी में अपने रिश्तेदार के घर रतनपुर आया था। जब वह एक दिन मोहल्ले में दुकान में फ्रुटी लेने जा रहा था कि मोहल्ले के ही एक विधवा महिला द्वारा बच्चे को चाकलेट देने के बहाने अपने घर ले गई और नाबालिग बच्चे के प्राईवेट पार्ट से छेडखानी की। नाबालिग बच्चे द्वारा रोने पर किसी को यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे बच्चा सदमे में आ गया था। बाद में प्रार्थीया रतनपुर आई और अपने बच्चे को रायपुर लेकर चली गई वंहा देखी की उसका बेटा गुमशुम सा डरा सहमा हैं। अपने बच्चे को पूछने पर नाबालिग बच्चे द्वारा अपने साथ घटी घटना को बताया। रतनपुर लाने पर उसने उस महिला की पहचान की और पास जाने पर उक्त महिला को देखकर रोने लगा। शिकायत पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा महिला के विरूद्ध अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अपराध क्रमांक 352/2023 धारा 377,506 भादवि , 4,12 पोक्सो एक्ट पजीबद्ध किया गया। पूछताछ और विवेचना दौरान तथ्यों की प्रथमतया जांच कर आरोपिया महिला को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। प्रकरण में जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...